Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धिकुमारी को इस बार फिर भाजपा ने विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया है। आज बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धिकुमारी ने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालो जवाब देते हुवे सिद्धिकुमारी ने कहा की मैंने अपना MLA कोटा पूरा जनता के कामों पर लगाया है।

विधानसभा में अनुपस्थिति रहने और बड़े मुद्दे नहीं उठाने के सवाल पर सिद्धिकुमारी ने कहा की इस बार और ज्यादा विधानसभा में उपस्थित रहने की कोशिश करेंगे। सिद्धिकुमारी ने “निष्क्रियता” पर पूछे गए सवाल पर कहा की मेरा निष्क्रिय रहने का ये मतलब नहीं होता की मैंने अपना MLA कोटा का वितरण नहीं किया ।

 

दो बार भाजपा को बीकानेर पूर्व की सीट देने वाली सिद्धिकुमारी के सामने कांग्रेस को अपना दमदार उम्मीदवार उतरना पड़ेगा। अब देखते है क्या सिद्धिकुमारी अपनी जीत की हैट्रिक कर पाती है या नहीं ….

यह भी पढ़े : कोलायत की जनता मेरा परिवार है और मैं हमेशा मेरे परिवार के साथ हूँ : बीजेपी प्रत्याशी पूनम कंवर

यह भी पढ़े : डॉ विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला की सीट नहीं निकाल सकते : दिलीप पुरी, देखे वीडियो

यह भी पढ़े :  बीकानेर में भाजपा ने कांग्रेस के सामने मैदान में उतारे सुमित, सिद्धि, पूनम और विश्वनाथ को

यह भी पढ़े : राजस्थान विधानसभा चुनाव में BJP ने जारी की पहली सूची, बीकानेर के 4 नामों पर लगी मुहर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page