Share
बीकानेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में नवरात्र पर्व का समापन यज्ञ में गायत्री महामंत्र से पुर्णाहुति कर किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के जिला समन्वयक पवन कुमार ओझा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर गायत्री परिजनों और श्रद्धालुओं द्वारा नौ रात्रि में गायत्री मंत्र जप साधना के अनुष्ठान सम्पन्न किये जिनका परायण आज गायत्री महायज्ञ में आहुतियां प्रदान कर किया गया। यज्ञाचार्य भारतभूषण गुप्ता द्वारा विश्व कल्याण के निमित्त आहुतियां दिलाई गई वहीं यज्ञाचार्य करनीदान चौधरी द्वारा पुंसवन, विद्यारंभ, जन्मदिवस तथा दीक्षा संस्कार करवाये गये। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए यज्ञाचार्य भारतभूषण गुप्ता ने कहा कि साधना, स्वाध्याय, संयम तथा सेवा के माध्यम से ही जीवन को उद्देश्यपरक बनाया जा सकता है।
नवरात्र समापन अवसर पर गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ की शोभा सारस्वत, सरला चौधरी, सरिता गौड़, पिंकी चौहान तथा कमला भाटी द्वारा 108 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर कन्याभोज प्रसाद करवाया गया।
गायत्री परिवार ट्रस्टी रामकुमार चौहान, इंजीनियर अमरसिंह वर्मा, जवाहरलाल गंगल, देवीशरण शर्मा, अविनाश गोयल, शिवकुमार शर्मा, प्रवीण तंवर तथा सूरज चौहान ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page