Share

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर उत्तर कोरिया को हड़काते हुए कहा है कि देश की पूर्ववर्ती सरकारें उसके (उत्तर कोरिया) साथ पिछले 25 साल से बातचीत करती रही हैं लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला, मसलन उसके साथ दूसरी तरह से पेश आना पड़ेगा। श्री ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया,“ हमारी पिछली सरकारों ने उत्तर कोरिया के साथ समझौतों के लिए बातचीत की और इस पर करोड़ों रूपये भी खर्च किये गये लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। विडंबना यह है कि कलम की स्याही सूखने से पहले ही समझौतों का उल्लंघन होता रहा है। यह कोरियाई देश इस मामले में हमारे देश को मूर्ख बनाता रहा है। यह बेहद खेदजनक है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के साथ समझौते हुए लेकिन साथ ही साथ उनका उल्लंघन भी होता गया। मैं माफी के साथ कहना चाहूंगा कि अब इस देश के साथ दूसरी तरह से पेश आना पड़ेगा। राष्ट्रपति ने कहा,“इतने सालों से समझौताें पर काेई काम नहीं हुआ है, बस उनका उल्लंघन ही हुआ है और हमारे वार्ताकारों को बुरी तरह से मूर्ख बनाया गया है। अब उसके साथ केवल एक ‘चीज’काम करेगी।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page