Share
हैलो बीकानेर, नीरज जोशी । जिला परिषद परिसर में स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सुबह 8 बजे होने वाले मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह में जिले के 45 लोगों को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिये जिला परिषद की समिति ने 11 लोगों का चयन किया है जिनमें तीन पत्रकार नीरज जोशी, लक्ष्म्ण राघव व के के सिंह शामिल हैं। इन 11 लोगों का चयन जिला प्रमुख सुशीला सींवर, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना की समिति ने किया है। शेष 34 लोगों का चयन प्रत्येक पंचायत समिति द़वारा पांच-पांच लोगो के चयन के हिसाब से किया गया है। पांच पंचायत समिति से चार नाम चयनित किए गए हैं।
स्चच्छ  भारत अभियान ग्रामीण के जिला समन्वयक महेन्द्र  सिंह शेखावत ने बताया कि जिलास्ततर पर सम्मामनित होने वालाो में पंचायत समिति नोखा की विकास अधिकारी रितुराज महला,  पंचायत समिति बीकानेर में नवयुवक मंडल गाढवाला के अध्यक्ष, पंचायत समिति लूणकरनसर में ग्राम पंचायत धीरेरां के ग्रामसेवक सतवीर चौधरी, पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत अक्कासर के सरपंच प्रभुराम गोदारा, पंचायत समिति लूणकरनसर क्षेत्र से जिला परिषद के सदस्य ओमप्रकाश तर्ड, पंचायत समिति लूणकरनसर की ग्राम पंचायत सहजरासर के सरपंच नत्थीराम सींवर, पंचायत समिति नोखा की ग्राम पंचायत कुचौर अथुनी के सरपंच मनोज कुमार, पत्रकार नीरज जोशी, लक्ष्मयण राघव तथा के के सिंह के नाम शामिल हैं। पंचायत समिति स्तर पर चयनित किए गए लोगों में पंचायत समिति खाजूवाला में ग्राम पंचायत दंतौर व गंगाजली के ग्रामसेवक रघुवीर यादव, ,शहीद ओमप्रकाश राउमावि के वरिष्ठत शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह, ग्राम पंचायत खाजूवाला एलडीसी बालूराम, जेईएन सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सामरदा में प्रेरक रब नवाज के नाम शामिल हैं। पंस बीकानेर में ग्राम पंचायत कतरियासर में ग्राम रोजगार सहायक त्रिलोक चंद, ग्राम पंचायत स्वरूपदेसर में एलडीसी अविनाश पुरोहित, बरसिंहसर में एलडीसी धन्ना राम, लालमदेसर में प्रेरक मुन्नीयराम के नाम शामिल हैं। पंस लूणकरनसर से पंचायत समिति सदस्य रामूराम मेघवाल, सदस्य मोतीराम मेघवाल, ,सदस्य बीरबलराम हुडडा, ग्राम पंचायत भीखनेरा सरपंच देवीलाल धत्तरवाल, ग्राम पंचायत चक जोहड में प्रेरक छेलू सिंह, के नाम शामिल हैं। पंस पांचू से पांचू सरपंच जेठाराम गोदारा, महावीर प्रसाद बरडिया, जनप्रतिनिधि मनोहरलाल भादू, राउप्रावि सियागों की ढाणी शिक्षक शक्ति गौतम के नाम शामिल हैं। पंस नोखा से सरपंच जसरासर गीता देवी, सरपंच सलुण्डिया जयपाल पुनिया, एएनएम सलुण्डिया सुमित्रा कस्वां, सिंझगुरु ग्रामसेवक लोकेश कुमार दूबे, जसरासर में प्रेरक हडमानाराम के नाम शामिल हैं। पंस श्रीडूंगरगढ से  सरपंच जोधासर श्रीमती निरंजन कंवर, शेरुणा ग्रामसेवक बी.आर. शुक्लार, बिग्गामसर रामसा पंचायत एलडीसी लक्ष्म्णराम, सोनियासर मीडिया जेटीए पवन देवडा, बींझासर प्रेरक सोहनलाल बीरट के नाम शामिल हैं तथा  पंस कोलायत से हाडला भाटियान पीईओ बाबूलाल कडेला, राआउमावि वरिष्ठि अध्याापक अवधेश कुमार, सरपंच गिरिराजसर पूनम कंवर, पीईओ कोलायत अर्जुनदान, सरपंच भेलू मोहनलाल पंचारिया के नाम शामिल हैं। सभी 45 लोगों का मंगलवार सुबह 8 बजे जिला परिषद परिसर में सम्मान किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page