Share

जयपुर ।  पुलिस मुख्‍यालय ने पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों का गुरुवार को पदस्थापन किया है। जानकारी के अनुसार, 60 पुलिस उप अधीक्षकों का पदस्थापन किया गया है।

इनमें रामेश्वर लाल को साइबर क्राइम बीकानेर रेंज, प्रदीप कुमार को साइबर क्राइम सैल बीकानेर रेंज, गोमाराम को पीएमडीएस बीकानेर, प्रशांत कौशिक को एससी/एसटी सैल हनुमानगढ़, विजय शंकर को एससी/एसटी सैल झालावाड़, गुमानाराम को लीव रिजर्व एसओजी, मेघाराम को राज्य नियंत्रण कक्ष एसएसबी जयपुर, मूलचंद मीणा को एसएसबी जयपुर, गोपीचंद मीणा लीव रिजर्व एसओजी, सीताराम बैरवा को एससी/एसटी सैल धौलपुर, रघुवीर सिंह को लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी जयपुर, भंवर लाल को एससी/एसटी सैल झुंझुनूं, मनोज कुमार गुप्ता को सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, ज्ञानेन्द सिंह राठौड़ को महिला अपराध सैल धौलपुर, सूर्यवीर सिंह को लीव रिजर्व सिविल राइट्स जयपुर, सुनील कुमार को सहायक कमांडेंट 5वीं बटालियन जयपुर, रामचन्द्र को पीटीएस अलवर लगाया गया है।

इसी तरह जयपुर पुलिस आयुक्तालय में मदन लाल रॉयल को एसीपी टेक एंड एसएम यूनिट, सुरेन्द्र सिंह जाट को एसीपी अभय कमांड, मोहम्मद इस्लाम खान और अरविंद कुमार जाट को एसीपी कंट्रोल रूम लगाया गया है। इनके अलावा जितेन्द्र कुमार जैन को महिला अपराध सैल, राजसमंद, वीरेन्द्र कुमार शर्मा को महिला अपराध सैल झुंझुनूं, अन्नराज राजपुरोहित को एसीबी, रविन्द्र कुमार बोथरा को एसीपी कंट्रोल रूम जोधपुर आयुक्तालय, अमजद खां को लीव रिजर्व जोधपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय, महेन्द्र कुमार गुप्ता को एसीबी, आलोक कुमार वर्मा को एडीजी पुनर्गठन एवं नियम जयपुर, अमरजीत चावला को अभय कमांड अजमेर, ओमप्रकाश सोलंकी को महिला अपराध सैल सवाईमाधोपुर, मनोज कुमार गुप्ता को एटीएस, अजय कुमार शर्मा को सीआईडी सीबी, संजय कुमार शर्मा को एडीजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय, गजेन्द्र सिंह चंपावत को पीटीएस जोधपुर, उम्मेद सिंह को महिला अपराध सैल सिरोही, मनीष कुमार शर्मा को एसओजी, शंकर लाल जाट को हाउसिंग, पुलिस मुख्यालय, सीमा चौपड़ा को सीआईडी एसएसबी जोधपुर, संजीव कुमार को एसओजी, सलेह मोहम्मद को एसीबी, उमेश गुप्ता को महिला अपराध सैल भरतपुर, मनीष कुमार को एससी/एसटी सैल अलवर, विक्की नागपाल को एसपी कार्यालय श्रीगंगानगर, विजय सेहरा को एसओजी, रामेश्वर लाल को एससी/एसटी सैल डूंगरपुर, दीपक कुमार को एससी/एसटी सैल बूंदी, घनश्याम को महिला अपराध सैल दौसा, कुलदीप सिंह को एसएसबी, राजकुमार शर्मा को महिला अपराध सैल अलवर, गजेन्द्र सिंह को साइबर क्राइम सैल कोटा रेंज, प्रेम बहादुर निर्भय महिला अपराध सैल भिवाड़ी, डूंगर सिंह चूंडावत को महिला अपराध सैल अजमेर, नेत्रपाल सिंह राव को पीटीएस खैरवाड़ा, पुष्पेन्द्र आढा को एससी/एसटी सैल बाड़मेर, धर्मेन्द्र कुमार को साइबर क्राइम कोटा रोंज, उमेश कुमार निठारवाल को एसओजी, शिवरतन गोदारा को एसीबी, नरेन्द दायमा को एचसीएमयू सीआईडी सीबी जयपुर, राहुल जोशी को महिला अपराध सैल भीलवाड़ा लगाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page