Share

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले दो दिन में मस्तिष्क ज्वर से पीडित नौ और बच्चों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 211 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिन बच्चों की मृत्यु हुयी है उसमें कुशीनगर जिले के चार, गोरखपुर तथा सिद्धार्थनगर जिले के दो-दो और महराजगंज जिले का एक बच्चा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 979 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 211 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।
मेडिकल कालेज में इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित 36 नये रागियों को उपचार के लिए आज भर्ती कराया गया है जबकि इससे पीडित इस मेडिकल कालेज में 135 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
इस मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, बदायूं सहित बिहार प्रान्त और पडोसी देश नेपाल के मरीज भर्ती हैं। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page