Share

जोधपुर/नागौर।राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर जोधपुर नागौर हाइवे के बीच में आने वाले भाकरोद गांव में केमिकल से भरे एक टैंकर में आग लग गई है। आग लगने की वजह एक ट्रोले व टैंकर के बीच में टक्कर होना बताया जा रहा है। इस हादसे में ट्रोले में रखा माल भी जलकर राख हो गया है।इस हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना आ रही है। दमकलकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है।

नागौर दमकल कार्यालय के अधिकारी मेहबूब खान ने बताया कि दो शव ट्रोले में दिखे हैं तो वहीं एक शव टैंकर में दिखा है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने के बाद ही कार्रवाई शुरू हो पाई है।  इस मामले में सबसे बड़ी खबर यह भी आ रही है कि मृतक गुजरात या पंजाब के हो सकते हैं, मगर फिलहाल इनकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि इस हादसे की भयावहता के बारे में धीरे धीरे जानकारियां मिलती जा रही हैं। यह हादसा काफी गंभीर माना जा रहा है। पुलिस, दमकल विभाग के लोग मौके पर हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि गांव के लोगों व दमकलकर्मियों ने इस मामले में जोरदार भूमिका निभाते हुए बड़ा हादसा टाल दिया है। क्योंकि टैंकर में जो केमिकल था उसमें मिथनॉल बताया जा रहा है जो कि काफी खतरनाक होता है।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

बीकानेर : महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म

यूआईटी द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही, एक शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, देखें वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page