Share

श्रीनगर।  उत्तरी कश्मीर के सोपोर में अाज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद तनाव का माहौल है।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बारामूला जिले के रीबार नापोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और विशेष अभियान दस्ते ने खोजी अभियान चलाते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी शुरू कर दी। सुरक्षा बल जैसे ही इस क्षेत्र को सील कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गाेलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगाें ने सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करने शुरू दिए। यहां पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया तथा अभियान में बाधा डालने की कोशिश की जिसेे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोपोर में इंटरनेट सेवा तथा शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया है और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page