Share

चूरु न्यूज़, जितेश सोनी। भालेरी स्कूल में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष(ओबीसी प्रकोष्ठ) बाबू खान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर भालेरी स्कूल में अत्यावश्यक सुविधाओं की मांग की गई।विदित हो कि भालेरी स्कूल में छात्र संख्या 924 है जो ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक है।

इसके बावजूद विद्यालय में बहुत सी सुविधाओ का अभाव है। कला संकाय में इतिहास व संस्कृत साहित्य विषय खोले जाने की बेहद ज़रूरत है।विज्ञान संकाय के लिए प्रयोगशाला भवन का अभाव है।कई विषय अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं।अतिरिक्त कक्षा कक्षों की भी आवश्यकता है।प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त है। शिक्षा मंत्री ने इन सभी मांगों पर गौर कर पूरा करने का आश्वासन दिया।

स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए दवा पिलाई

चूरू जितेश सोनी न्यूज़।जिला मुख्यालय स्थित श्री चिरंजीलाल अम्बिकाप्रसाद औझा आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चों को अलायन्स क्लब द्वारा स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए दवा पिलाई गई। अलायन्स क्लब के सदस्य मोहनलाल, भंवरलाल, शंकरलाल व बैजूराम ने सभी बच्चों को स्वाईन फ्लू की रोकथाम के उपाय बताकर सभी का मार्गदर्षन किया। संस्था प्रधान विक्रम नाथावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे हितेश पांडे अमित शर्मा सुरेश कुमार ,नरेंद्र कुमार ,अनिता, सविता ,गुंजन आदि ने सहयोग किया। संचालन आचार्य बाबूलाल प्रजापत ने किया

 

यह भी पढ़े : 

बीकानेर : शादी के लिए बने जेवरात को ले उड़ा चोर, परिवार में छाई मायूसी

बीकानेर : जहर देकर मारने का आरोप, मामला हुआ दर्ज

बीकानेर : दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक ड्राईवर की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

HELLO BIKANER BOLLYWOOD UPDATE…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page