आचार्य तुलसी का गीत "गुरूवर तुमसा कौन यहां" हुआ लाँच

आचार्य तुलसी का गीत "गुरूवर तुमसा कौन यहां" हुआ लाँच

Share

आचार्य तुलसी की 21वीं पुण्यतिथि आगामी 1 जुलाई को

हैलो बीकानेर, बीकानेर। आचार्य तुलसी राष्ट्रसंत थे। देश की महान धरोहर थे। राष्ट्रीय एकता के पक्षधर थे। आगामी आचार्य तुलसी की 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर आacharya tulsiज शाम पांच बजे उभरते लेखक रोशन बाफना के भक्ति गीत “गुरूवर तुमसा कौन यहां” का लोकार्पण हुआ। इस बार पुण्यतिथि आगामी 1 जुलाई को आ रही है। यह गीत यू ट्यूब चैनल “रोशन म्यूजिक कम्पनी” पर ज़ारी किया गया। बाफना के लिखे इस गीत को आवाज़ खुद बाफना ने दी। विदित रहे कि इससे पहले भी बाफना द्वारा लिखित गीत यू ट्यूब पर धूम मचा चुके हैं जिनमें “मिले हो गुरू हमको” को देश-विदेश के लाखों श्रोताओं ने पसंद किया।

बाफना ने हैलो बीकानेर को बताया कि “गुरूवर तुमसा कौन यहां” का लोकार्पण उन्होंने अपनी 75 वर्ष पार कर चुकी नानी मां से करवाया। ख़ास बात यह रही कि यह लोकार्पण बिना किसी दिखावे के साधारण तरीके से नानी मां के घर जाकर करवाया गया। उन्होंने बताया कि आचार्य तुलसी ने पर्दे की नारी को उसके जीने के मूलभूत अधिकार व आजादी दिलाने के लिए विशिष्ट कार्य किए थे, इसी को प्रेरणा मानकर नानी मां द्वारा यह लोकार्पण सामने उनके घर जाकर करवाना तय किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page