Share

हैलो बीकानेर, सादुलपुर। आशा देवी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशनस की सह निदेशिका स्नेह पूनियां को एज्यूकेशन विषय में शोध कार्य के लिए पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि बुनियादी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सीटीई सरदारशहर, चूरु राजस्थान के प्रवक्ता शिक्षा शोध निर्देशक डॉ. राजकुमार माली के निर्देशन में शोध शीर्षक अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यार्थियों की आरटीई-2009 के प्रति जागरुकता एवं राजस्थान के चूरु एवं झुंझुनूं जिलों में इसकी क्रियान्विति एवं प्रभावशीलता का अध्ययन विषय के उपर उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान मानित विश्वविद्यालय, गॉंधी विद्या मन्दिर सरदारशहर ने उपाधि प्रदान की है। स्नेह पूनियां वर्तमान में राजकीय शिक्षा विभाग में शिक्षिका के रुप में राजगढ़ में कार्यरत हैं। इस अवसर पर डॉ. स्नेह पूनियां ने शोध कार्य में सहयोगी रहे अनुसंधान विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. राकेश बुड़ानिया, डॉ. धर्मपाल, विजेन्द्र मलिक एवं डॉ. वेदप्रकाश रेडू का आभार जताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page