Share

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने नेटवर्क को उन्नत बनाने में पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा 5जी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया की इसी क्षेत्र की कंपनी एस.के. टेलीकॉम के साथ करार किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कोरिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी तथा अत्याधुनिक नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली विश्व की दिग्गज कंपनी एस.के. टेलीकाॅम के साथ महत्वपूर्ण भागीदारी की गयी है। इसके तहत एयरटेल भारत में सर्वाधिक उन्नत टेलीकाॅम नेटवर्क तैयार करने के लिए एस.के. टेलीकाॅम की विषेशज्ञता का लाभ उठायेगी।
यह भागीदारी नेटवर्क अनुभव में सुधार लाने के लिए साॅफ्टवेयर विकसित करने के साथ-साथ मशीन लर्निंग, बिग डाटा जैसे उन्नत डिजिटल टूल्स विकसित करने की दिशा में प्रयास करेगी जिससे प्रत्येक ग्राहक के डिवाइस अनुभवों को बेहतर बनाया जा सके।
बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियां 5जी, नेटवर्क फंक्शंस वर्चुलाइज़ेशन (एनएफवी), साॅफ्टवेयर-डिफाइंड नेटवर्किंग (एसडीएन) तथा इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी) के क्षेत्रों में मानकों को विकसित करने पर भी काम करेंगी और भारतीय संदर्भ में इस प्रौद्योगिकी की पेशकश के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार करेंगी।
भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह भागीदारी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ब्राॅडबैंड नेटवर्कों में से एक कंपनी की विषेशज्ञता का लाभ उठाते हुये भारत में एयरटेल के ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव लेकर आयेगी। अन्य कंपनियों के साथ मजबूत भागीदारियाँ ही एयरटेल के सफर की प्रमुख खूबी रही है और भारत में नवीनतम प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए बढ़-चढ़कर पहल की है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page