Share

बीकानेर । बरसात के मौसम में गिन्नाणी, जूनागढ़ के पास, जिला कलक्ट्रेट सहित कोटगेट के आसपास, रेलवे स्टेशन के पास, सूचना जनसंपर्क कार्यालय, डाक बंगले के बरसाती पानी के जमाव को रोकने के लिए प्रमुख नाले की अंतिम निकासी तक सभी अवरुद्ध हटाकर नाले की पूरी सफाई का कार्य अगले 20 दिन में किया जाएगा। शनिवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने रानी बाजार पुलिया, डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्रीनगर व रथखाना, बारदाना गली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के हित में अगर नाले की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाने की जरूरत पड़ी तो इन्हें हटाया जाएगा और नाले की साफ-सफाई अन्तिम छोर तक की जाएगी।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को रानी बाजार पुलिया के पास से जो नाला डुप्लेक्स कॉलोनी की तरफ जा रहा है उसका निरीक्षण किया। यहां दो प्रोक्लेन मशीन 60 फीट, 30 फीट की तथा दो जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर के माध्यम से नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नाले तक इन सभी मशीनों को ले जाना बहुत मुश्किल हो रहा है तथा कुछ स्थानों पर तो मशीन पहुंच नहीं सकती है, ऐसे में नाले की सफाई करना बेहद कठिन और मुश्किल है। जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम व नगर विकास न्यास अपने अधिकारियों के साथ इस पूरे क्षेत्र का भ्रमण करें और जो भी अतिक्रमण हो रहे हैं उनकी तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर तत्काल अतिक्रमण तोड़ दिये जाए। उन्होंने कहा कि जनहित के इन कार्यों में अगर किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसे दूर किया जाएगा चाहे इसके लिए चाहे अवैध रूप से बने भवन तोड़ने पडं़े। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है वे सभी स्वतः ही हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा इन्हें हटाकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

रानी बाजार पुलिया के पास बने अवैध मकानों में रहने वाले को हटाकर जिला कलेक्टर ने मौके पर बुलाकर समझाइश की। इन अवैध निर्माण से मशीनों के माध्यम से नाले की सफाई का कार्य नहीं हो रहा है, इसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के समय पानी एकत्रित हो जाता है। गौतम ने कहा कि आप लोग अपनी अंतर्रात्मा की आवाज से यह महसूस करें कि और गलत कार्य छोड़ दें और स्वेच्छा से ही अपने अवैध मकान आदि हटा लें। उन्होंने कहा कि नालों के अवरुद्ध हो जाने से पानी शहर के बाहर नहीं जा पाता है इसके कारण विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित हो जाता है और जूनागढ़ के आसपास, पुरानी गिन्नाणी में पानी के एकत्रित होने से जान-माल की हानि होने की भी संभावना रहती है। ऐसे में नाले को अंतिम छोर तक साफ कर सभी अवरोध हटाने के कार्य में सभी लोग सकारात्मक सहयोग करें ताकि प्रशासन इस वृहद् कार्य को समय पर पूर्ण कर ले और बरसात के समय होने वाली समस्या से निजात मिल सके।

रथखाना, बारदाना गली में बनी सड़क को हटाकर नाले की सफाई होगी-
जिला कलक्टर ने रथ खाना, बारदाना गली में जो नाला बना हुआ है उसका निरीक्षण किया। वहां देखा कि नाले के ऊपर आरसीसी और डामर की सड़क बनी हुई है इसके कारण नाले को साफ करना असंभव है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही निर्देश दिए कि बारदाना गली में बनी सड़क को तत्काल तोड़ा जाए और सड़क के नीचे जो नाला है उसकी सफाई का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई में किसी भी प्रकार की रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीसी रोड और डामर रोड को तोड़ते हुए पूरे नाले की सफाई की जाए तथा चैंबर निकालने का कार्य किया जाए। इस पूरे नाले की सफाई करते हुए सर्किट हाउस के पीछे जो नाला बना है जहां तक जरूरत हो उसके मुताबिक सड़क को बीच बीच में पक्चर किया जाए किया जाए ताकि नाला बिल्कुल साफ हो सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page