Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि पब्लिक पार्क में जो अलग अलग पार्क हैं उनके लिए पृथक पृथक अभियंता की ड्यूटी लगेगी तथा प्रत्येक अभियंता का नाम उस पार्क में लिखा होगा और उस पार्क में हुई किसी भी तरह के नुकसान के लिए वह जिम्मेदार होगा । साथ ही जिन पार्क में बैठने के लिए बैंच नहीं है,वहां बैंच लगाए तथा उसपर संबंधित अभियन्ता के मोबाइल नम्बर लिखवाया जाए।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम बुधवार ने पब्लिक पार्क का नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चैधरी व न्यास अभियन्ताओं के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न पार्क में इधर-उधर की फैली गंदगी को देख कर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पब्लिक पार्क की सम्पूर्ण सफाई के साथ ही पार्क में कंटीली झाड़ियों को साफ किया जाए। उन्होंने पार्क में बंद पड़े फव्वारोें को चालू करवाने व टूटे हुए  झूलों को ठीक करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क की दशा आगामी 15 दिन में सुधर जानी चाहिए।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

गौतम ने लिली पोण्ड  को देखा तथा पूर्व पार्क के  निरीक्षण के दौरान दिए निर्देशों की पालना की भी जानकारी ली । साथ ही अभियन्ताओं  को निर्देश दिए कि यहां लाइट की व्यवस्था और बेहतर की जाए तथा नाव जो है उसे और बेहतर बनाई जाए।  साथ ही सुरक्षा के सभी उपकरण यहां उपलब्ध रहे इसके लिए भी संबंधित कार्मिकों अथवा एजेंसी को पाबंद किया जाए।  जंतुआलय के सामने स्थित पुराने तालाब को अब आर्टिफिशियल तरीके से सजाया-संवारा जाएगा- जिला कलक्टर ने कहा कि लिलीपोंड के पास पुराने जंतुआलय के सामने जो एक छोटा तालाब था में  इसे तालाब में पानी के स्थान पर हरी दूब और लाइट लगाई जाए ।
पार्क के पास विद्युत वितरण निगम के ऑफिस के ट्रांसफार्मर होंगे अंदर-
 जिला कुमार पाल गौतम ने कहा कि पब्लिक पार्क से बाहर सर्किट हाउस की तरफ निकलते ही जो विद्युत वितरण निगम का कार्यालय है उसके बाहर ट्रांसफार्मर लगा है,उस ट्रांसफार्मर को भवन के अंदर स्थानांतरित किया जाए । साथ ही सादुल काॅलोनी  की तरफ जा रही सड़क पर जो विद्युत खंभे हैं उन्हें हटाया जाए तथा केबल अंडरग्राउंड की जाए ताकि यह मार्ग अच्छे तरीके से  विकसित हो सके।
बुर्जर्गों से की चर्चा-जिला कलक्टर जब पब्लिक पार्क का निरीक्षण कर रहे थे,इस दौरान एक बैंच पर कुछ बुजुर्ग और कुछ नौजवान बैठे थे।  नौजवानों ने जिला कलक्टर के साथ फोटो खींचवाएं तथा गौतम जब रवाना हुए तो पीछे से 85 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति ने कहां की कलक्टर साहब एक फोटो इस बुड्ढे आदमी के साथ भी खिंचवा लो । जिला कलक्टर ने बडी सहजता और सम्मान के साथ उस बुजुर्ग व्यक्ति के पास खड़े होकर फोटो खिचवाई।  बुजुर्ग कलक्टर के साथ अपना फोटो देखकर बेहद खुश नजर आ रहा था।
एमजी रोड बनेगी मॉडर्न रोड,जो बॉल टू बॉल होगी
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग शहर का मॉडल रास्ते के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां वाॅल टू वाॅल सड़क बनेगी तथा सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर बनाया जायेगा। उन्होंने पैदल घूमते घूमते स्थानीय व्यापारियों से भी बातचीत की । व्यापारियों ने कहा कि हम प्रशासन के इस कार्य के साथ हैं और व्यापारियों की तरफ से जो भी सहयोग बन सकेगा वह करेंगे। सड़क के निर्माण में जो भी व्यक्ति विरोध करता है उस व्यक्ति का विरोध व्यापारी और स्थानीय लोग करेंगे।  जिला कलक्टर ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आसानी से यह एक आदर्श रोड बन सकेगी ।
गौतम ने न्यास अभियंताओं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि रतन बिहारी पार्क का वह हिस्सा जो महात्मा गांधी रोड से लगता है वहां प्रायोगिक तौर पर एक बार तीन मंजिला वाहन पार्किंग बनाई  जाए और भूतल सहित प्रथम और द्वितीय मंजिल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो तथा तीसरी मंजिल पर टेरिस पार्क विकसित किया जाए ं। इस तीन मंजिला पार्किंग को बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि रतन बिहारी जी मंदिर तथा इसके मुख्य भवन के सौंदर्य नष्ट नहीं होना चाहिए।  भवन का पुरा वैभव यथा स्थिति में रहे । मंदिर की बिल्डिंग के साथ भी किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो तथा मुख्य भवन दिखाई देना चाहिए। पार्किंग स्थल मुुख्य भवन से अधिक की ऊंचाई नहीं होना चाहिए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page