Share

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 21 नवम्बर को बीकानेर शहर में रोड शो करेंगे जिसकी तैयारी बैठक कल जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में वृन्दावन होटल में रखी गई।

बैठक में राज्यसभा सभा सांसद व कार्यक्रम प्रभारी नारायण पंचारिया ने अमित शाह के कार्य्रकम की जानकारी देते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 21 नवम्बर को दोपहर 3:10 पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 3:15 नाल से रवाना होकर 3:25 पर एम.एम. ग्राउंड से रोड शुरू होकर जस्सूसर गेट, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, सादुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचने पर धन्यवाद भाषण होगा, 3.1 किलोमीटर के रोड शो में 30 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल, मोर्चो, आमजन द्वारा स्वागत किया जाएगा, यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में ये मेसेज देंगे कमल खिलेगा ओर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ हम भाजपा की सरकार बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा सम्पूर्ण हिंदुस्तान में राजस्थान की बीकानेर सीट चर्चा का विषय बनी हुई है, कांग्रेस के एक बड़े नेता भारत माता की जय बोलने वाले का मुंह बंद कर सोनिया,राहुल की जय बोलने के लिए कहा जाता है कांग्रेस पार्टी परिवारवाद व्यक्तिवाद की ओर अग्रसर हो गई है, एक सीट के लिए मूख्यमंत्री की दावेदारी करने वाले नेता चुनाव नही लड़ने की घोषणा करते है और बीकानेर जैसे शांत शहर में हिंसा करवा देते है, लोकतंन्त्र में हिंसा के लिए कोई जगह नही है भारतीय जनता पार्टी ऐसे हिंसा या आंदोलन का पुरजोर विरोध करती है जिसमे आमजन को नुकसान उठाना पड़े, विकास व सुसाशन हमारे मुद्दे है इन्ही मुद्दों के साथ एक बार फिर हम राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के रोड़ शो को लेकर भाजपा ,पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए किस तरह इस रोड शो ओर बेहतर बनाया जा सके व इस रोड शो को लेकर जल,माइक,पार्किंग,वाहन सुरक्षा,प्रचार प्रसार,फोटोग्राफी,मीडिया व अन्य व्यवस्थाओ की ज़िमेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है।

आज की बैठक में विधायक गोपालकृष्ण जोशी,महापौर नारायण चोपड़ा,नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, रिखबदास बोड़ा,महामंत्री पाबूदान सिंह,दाऊलाल हर्ष,मुमताज अली भाटी,विजय आचार्य,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,फारुख पठान,वेद व्यास,गौरी शंकर अग्रवाल,कुन्दन सोनी,किशन मोदी,मंत्री दीपक पारीक,अनिल पाहुजा, रामकुमार व्यास,सलीम जोईया,आनंद जोशी,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रंगा, अरुण जैन,मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह,किशन चौधरी,ओमप्रकाश मीणा, असद राजा भाटी,जगदीश सोलंकी,भंवर लाल जांगिड़,आरती आचार्य,सुमन जैन,जेठमल नाहटा,कन्हिया लाल जोशी,लक्ष्मण मोदी,मुकेश आचार्य,आनद सिंह भाटी,अनवर अजमेरी,चतुर्भुज व्यास,नरसिह सेवग,गोपाल अग्रवाल,कमल आचार्य,सुधा।आचार्य जसराज सीवर के साथ भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page