Share
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ’सुपर-30’ फिल्म के प्रणेता एवं शिक्षाविद् आनन्द कुमार ने मुलाकात कर ’सुपर-30’ फिल्म को राजस्थान में स्टेट जीएसटी से सम्पूर्ण छूट देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
गहलोत ने आनन्द कुमार द्वारा गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग देकर उनका भविष्य निर्माण करने जैसे पुनीत कार्य के लिए कुमार की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने आनन्द कुमार को राजस्थान आकर यहां के ऎसे मेधावी छात्रों, जिनकी आर्थिक स्थिति महंगी कोचिंग हासिल करने की नहीं है, उन्हें भी प्रेरित करने एवं प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कार्य में उनकी हरसंभव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में आनन्द कुमार के सुपर-30 संस्थान में निःशुल्क कोचिंग हासिल कर विभिन्न क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल करने वाले छात्र भी शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव भी साझा किए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page