Share

बीकानेर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने श्रीमती आशा खत्री गंजसिंहानी को वाणिज्य – व्यवसायिक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की। आशा ने अपना शोध कार्य “भारतीय विज्ञापनों में नारी की छवि के चित्रण का अध्ययन” ( A Study  of Portrayal of Women in Advertisements in India) विषय पर सेठ रंगलाल कोठारी सरकारी महाविद्यालय, राजसमंद की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष भंडारी के निर्देशन में पूरा किया। इसी विषय पर डॉ. आशा खत्री द्वारा लिखित शोध पत्र आई. जे. एम. आर. ए. जर्नल में प्रकाशित होने पर कंपनियों, व्यक्तियों तथा सामाजिक संस्थाओं ने काफी सराहना की । डॉ. आशा खत्री ने अपने शोध कार्य में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया है ।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page