Share

बाबा रामदेवजी  के जयकारों से गूंजा सम्पूर्ण रामदेवरा, डेढ किलोमीटर तक लगी कतारें
करीब 3 लाख लोगों ने किये बाबा की समाधी के दर्शन

जैसलमेर (हैलो बीकानेर)। जन-जन के आराध्यदेव और सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी का 634वां भादवा मेला आज से विधिवत रूप से प्रभात वेला में शुरू हुआ। इस अवसर पर गादीपति राव भोमसिंह तंवर, जिला कलेक्टर ओम कसेरा और पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने बाबा रामदेवजी की समाधि पर अभिषेक किया और मखमली चादर चढाई।

इसके बाद मंगला आरती के साथ बाबा की समाधि पर सूखा मेवा,बादाम,काजू,अखरोट,मिश्री का भोग लगाया गया और पूजा अर्चना कर देष में देश में अमन-चैन की कामना की। इस अवसर पर शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़,पूर्व राज्य मन्त्री गोपाराम मेघवाल,मेला अधिकारी अनिल जैन,पोकरण वृताधिकारी रामचन्द्र चौधरी,विकास अधिकारी नारायण सुथार,तहसीलदार रामसिंह,पुलिस थानाधिकारी देवीसिंह,बीजेपी जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास सहित कई प्रशाषन अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य पुजारी कमल छंगाणी ने पूजा अर्चना सम्पन करवाई।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रशाशनिक अमले के साथ श्रद्धालुओं की कतारों में पुलिया नम्बर 1 और 2 के पास व्यवस्थाएं देखी और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

मुख्य द्वार खुलते ही जयकारों से गूंजा परिसर
अलसुबह तीन बजे मन्दिर परिसर से करीब डेढ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग गई थी और हजारों यात्रियों ने अपने आराध्यदेव बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शनों की आस में रात्रि विश्राम भी कतारों में ही किया। इस दौरान तीन बजे मुख्य द्वार के खुलते ही सभी श्रद्धालुओं ने अन्दर प्रवेश किया। इस दौरान सम्पूर्ण समाधि परिसर में ’बाबा थारी जय बोलेंगे,छोटे-मोटे सब बोलेगें’ जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद  राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा सहित देषभर से आये श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर देश में अमन,चैन और खुशहाली की कामना की।

पैदल संघों से अटे रास्ते

कस्बे में जोधपुर ,बीकानेर और जैसलमेर की तरफ से आने वाले मुख्य रास्तों सहित अन्य छोटे मोटे रास्तों पर हजारों की संख्या में पैदल श्रद्धालु आ रहे है। जिससे आज दूज के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भारी चहल पहल रहेगी। पैदल के साथ साथ दण्डवत,मोटरसाईकिलों,बसों और रेलों के माध्यम से भी हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पंहुच रहे है

मेला प्रशाषन ने की बेहतर व्यवस्था

मेला प्रषासन और ग्राम पंचायत ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 28 अगस्त से ही प्रषासनिक रूप से मेला शुरू कर दिया था। मेला अधिकारी अनिल जैन और विकास अधिकारी नारायण सुथार के नेतृत्व में मेला प्रषासन द्वारा श्रद्धालुओं केलिए बेहतर व्यवस्था की गई है। इनके द्वारा मेला मैदान में सफाई,बिजली,पानी,चिकित्सा और टेन्ट की बेहतर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कतारों में स्वच्छ पेयजल की कतारों के पास समाधि समिति द्वारा नल लगाये गये हंै और जलदाय विभाग द्वारा कतारों के आसपास सहित अन्य मुख्य स्थानों पर पानी के टैंकर लगाये गये हंै। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रेलवे स्टेषन सहित अन्य जगहों पर 108 एम्बुलेन्स तैनात की गई है। इन सबके अलावा परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चैक पोस्ट लगाये गये हैं,जहां पर ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। मेले में रेल्वे और रोड़वेज द्वारा अतिरिक्त मेला स्पेशल रेलगाड़ियां व बसों का संचालन किया जा रहा है।

सुरक्षा के आवश्यक प्रबन्ध

पुलिस प्रषासन द्वारा मेला मैदान में सुरक्षा के आवश्यक प्रबन्ध किये गये है। पुलिस द्वारा मन्दिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश,कतारों और निकासी में बेहतर व्यवस्था की गई है। पूरे मेला मैदान में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और करीब 2500 की संख्या में पुलिसकर्मी,आरएसी और होमगार्ड तैनात किये गये हैं। वहीं पुलिस प्रषासन द्वारा नियन्त्रण कक्ष में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इनके अलावा समाधि परिसर में निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये गये हैं तथा सादी वर्दी में अलग -अलग स्थानों पर पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page