Share
जयकमल रिकाॅर्डिंग स्टूडियो में नटराज बागड़ी का हुआ सम्मान
हैलो बीकानेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य से बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता नटराज बागडी बीकानेर से अमरनाथ तक लगभग बारह सौ कीलोमीटर की पैदल यात्रा पर शुक्रवार को रवाना होंगे। इस नेक कार्य के लिए आज जयकमल रिकाॅर्डिंग स्टूडियो में नटराज बागड़ी के सम्मान का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी जयकिशन भादणी ने कहा कि बेटी के महत्व को हम नकार नही सकते तथा नटराज बागड़ी का यह प्रयास प्रंशसनीय है, यात्रा कठिन है लेकिन बेटी बचाओ संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए नटराज का जज्बा काबिले तारीफ है । सामाजिक उत्थान के लिए जब तक हम बेटी बेटे के भेदभाव को खत्म नही करेंगे तब तक हमारा देश प्रगति नही कर सकता । इस अवसर पर रंगकर्मी महेन्द्र शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के लिए नटराज बागडी का ये लम्बा सफर जन जन तक संदेश पहुंचाने में अवश्य कामयाब होगा । सामाजिक उत्थान के लिए ऐसे प्रयासों की आज के समय में महत्ती आवश्यकता भी है । रंगकर्मी रामसहाय हर्ष ने कहा कि जब तक हम बेटी के महत्व को नही पहचानेेगे तब तक सामाज प्रगति नही कर सकता , आज के हालात में अगर हम बेटियों की रक्षा और शिक्षा के प्रति सजग नही होगे तो आने वाला कल कैसा होगा इसकी कल्पना भी नही की जा सकती । कोई भी जनहित का कार्य तब तक सफल नही होता जब तक की उसे जन सहयोग नही मिलता, ऐसे हालात में अगर नटराज बागडी बेटी बचाओं अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे है तो निसंदेह ये बहुत ही सराहनीय कार्य है । सम्मान के इस आयोजन में येशूदास भादाणी, पत्रकार राजेश के ओझा, विकास शर्मा, उदय कुमार व्यास, रामाकान्त हर्ष, मनोज सुथार, निकिता हर्ष, भीमसेन भादाणी, श्रुति व हिमानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन येशूदास भादाणी ने किया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page