Share

जुलाई महीने में अगर आप का बैंक संबधी कोई काम है तो यह खबर आप जरुर पढ़े क्योंकि जुलाई के इस महीने में कम से कम 8 दिन बैंक बंद रहने वाले है बैकों के बंद होने की जानकारी अगर आप के पास नहीं तो आपके कई जरुरी काम रुक सकते है और आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो इस खबर को आज जरा ध्यान से पढ़ ले। अलग अलग राज्यों में  बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग है।

छुट्टियों की शुरुआत 4 जुलाई से होती है। 4 जुलाई को ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस जिन से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो रही है। 5 जुलाई को सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 10 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यहां खारची श्रद्धालुओं का लोकप्रिय त्योहार इस दिन मनाया जाता है।

वहीं 13 जुलाई को देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है। इसके बाद 14 जुलाई मेघालय के सभी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन यहां लोकप्रिय त्योहार बेहदीनखलम मनाया जाता है। वहीं 17 जुलाई को भी मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन यहां तिरोत सिंह डे मनाया जाता है। इसके अलावा 23 जुलाई को अगरतला के बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यहां केर पूजा होती है, जबकि 27 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टियां होगी। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा काम बाकी है तो इन तारीखों को ध्यान में रखकर बैंक जाएं, ताकि आपका काम आसानी से हो सके।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page