Share

शनिवार को भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बीकानेर, । बिहार के राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चोपड़ा, महानिरीक्षक पुलिस बिपिन कुमार पांडे तथा जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्हें को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

_DSC0028

इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, एएसपी (ग्रामीण) सतपाल सिंह, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, मोहन सुराणा, पार्षद शिवजी पड़िहार, विनोद धवल, पाबूदान सिंह राठौड़, श्रीगोपाल अग्रवाल, विजय उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद थे। राज्यपाल यहां से सर्किट हाउस पहुंचे।

करणीमाता मंदिर में किए दर्शन

governor

बिहार के राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद ने सपत्नीक देशनोक के विश्वप्रसिद्ध करणीमाता मंदिर में दर्शन किए तथा देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने निज मंदिर एवं आवड़ माता मंदिर में दर्शन किए तथा विशेष जोत की। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने उन्हें मंदिर के ऎतिहासिक परिपेक्ष्य एवं धार्मिक मान्यता के बारे में बताया। महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम धुंधरवाल, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, सरोज मरोठी, मोहन सुराणा, अशोक भाटी, सुशीला सुथार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। बिहार के राज्यपाल को श्री करणी मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष सेंसकरणदान और गिरिराज सिंह ने साहित्य भेंट किया। पूर्व अध्यक्ष कैलाशदान ने करणी माता के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी।

बिहार के राज्यपाल शनिवार को सुबह 9ः50 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे। वे यहां भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा यहां से सुबह 11ः30 बजे नाल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12ः05 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page