life prison उम्र कैद

life prison उम्र कैद

Share

बीकानेर। उपनगर गंगाशहर के व्‍यवसायी चिमनलाल अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती के रूप में 2 करोड़ रुपयों की डिमांड करने वाले पांच आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 4 के पीठासीन अधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में धारा 364क, 395, 342, 323, 147 सपठित धारा 149 में दोषी मानते हुए आरोपी अर्जुन शर्मा, सुखवंत सिंह उर्फ गगन, रवि कुमार, विक्‍की सिंह तथा बजरंग लाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता इन्द्र सिंह व अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।

आपको बता दें कि  6 मई 2016 को इन पांचों आरोपियों ने व्‍यवसायी चिमनलाल अग्रवाल को जमीन खरीदने के बहाने लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बुलाया था। उसके बाद अग्रवाल धोखे से कार में बैठाकर ले गए और उसे करणी इं‍डस्ट्रियल एरिया के पास स्थित एक खेत में बने कमरे में बंधक बना लिया और उसके परिवार वालों को फोन कर फिरौती की मांग की। परिजनों ने इसकी सूचना बीछवाल पुलिस थाने को कर दी। इस पर थाने ने तत्कालीन एसएचओ धीरेन्द्र सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चिमनलाल अग्रवाल को उनके चंगुल से मुक्त करवा लिया।

AU बैंक में 200 बैंक ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू 15 एवं 16 को

जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत करेगी उनके लिए बेहद …..

जयपुर। प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चार दिन बाद 19 अक्टूबर को निकाय प्रमुख और मेयर की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। प्रदेश के 52 निकायों के लिए यह लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया को यूडीएच मंत्री स्तर से मंजूरी मिल गई है। उसके बाद अब स्वायत शासन विभाग लॉटरी संबधित प्रकिया पूरी करने में जुट गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page