बीकानेर : भाजपा नेता ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, बालिकाओं को...

बीकानेर : भाजपा नेता ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, बालिकाओं को...

Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर के भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं के लिए तत्कालिक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय शुरू की गई स्कूटी योजना की इस वर्ष क्रियान्विती नहीं  होने पर बालिकाओं को स्कूटी देने में हो रहे विलंब के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

शेखावत ने पत्र में लिखा है कि तत्कालिक मुख्यमंत्री राजे सिंधिया ने सत्र 2017 -18 से 10वीं और 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली आर्थिक पिछड़ा अनारक्षित  वर्ग की मेधावी बालिकाओं के लिए स्कूटी योजना शुरू की थी,  जिसमें प्रदेश भर की 800 बालिकाओं को स्कूटी दी जाती थी ।

2017-2018 और 2018- 19 में निरंतर 800- 800 बालिकाओं को स्कूटी राज्य सरकार द्वारा दी गई , लेकिन इस वर्ष परिणाम जारी होने के चार  माह बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है।

शेखावत ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि एक तरफ तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए मुहिम चला रही है वहीं दूसरी तरफ आर्थिक पिछड़े वर्ग की बेटियों को दी जाने वाली सरकारी सुविधा से मरहूम किया जा रहा है ।

शेखावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र ही 10वीं और 12वीं कक्षा में 85% अंक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की गरीब बालिकाओं को स्कूटी देने की मांग की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page