Share

टेंडर जारी कार्यों को पूरा करवाने की मांग

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)।  गुरुवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। रांका ने बताया कि ज्ञापन में कार्यकाल के दौरान टेंडर जारी होने के बाद भी वर्तमान में कार्य बंद पड़े हैं। रांका ने बताया कि कुछ कार्य बंद पड़े हैं तथा कुछ अधूरे छोड़ दिए गए हैं।
भारत माता पार्क, पूर्व व पश्चिम क्षेत्र में 2000 एलइडी लाइट्स, ओपन जिम और झूले, घड़सीसर रोड डिवाइडर और लाइट वर्क, हॉस्पिटल डिवाइडर वर्क तथा अन्य कई ऐसे स्वीकृत कार्य हंै जो पूर्ण नहीं किए गए हैं। रांका ने ज्ञापन के साथ 15 दिवस की अवधि देते हुए कार्यों को शुरू करवाने की बात कही अन्यथा धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।
यह रहे शामिल
भाजपा उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, सुरेश शर्मा, किशन चौधरी, गोविन्द सिंह कच्छावा, विष्णु पूरी, सुशील शर्मा, ओम राजपुरोहित, रमेश सैनी, बृजरतन भाटी, पुखराज सोनी, तेजाराम राव, पार्षद मोहम्मद ताहिर, राजेन्द्र शर्मा, भगवती प्रसाद गौड़, पंकज गहलोत, रमेश भाटी, जगदीश मोदी, मधुसूदन शर्मा, निर्मल गहलोत, प्रणव भोजक, कुलदीप यादव, पवन महनोत, विक्की गहलोत, प्रहलाद पंचारिया, दीपक व्यास, आनन्द जोशी ,मालचंद सुथार, विकास सोलंकी, सुनील सोलंकी, महादेव सेन, रजत पडि़हार, रतन कुमार पारीक, हर्ष जग्गी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, महामंत्री सुमन जैन, प्रोमिला गौतम, मंजूलता रावत, निर्मला भाटी, कमलजीत, सतनाम, अंकित तंवर, राजवीर गहलोत, तोलचन्द जोशी, मुकेश पंवार, शिवरतन भाटी, धनराज गहलोत, छैलू सिंह, श्याम पारीक, मुकेश गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page