Share

हैलो बीकानेर। सिविल एयर पोर्ट नाल में दो दिवसीय स्वछता कार्य कर्म पहले साफ सफाई व बाद में पर्यावरण के संतुलन हेतु पौधारोपण मुख्य अतिथि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया बीकानेर ,नाल ,के इंचार्ज राधेस्याम मीणा द्वारा किया,गया,इस अवसर पर टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा,उप इंचार्ज मनोज चौधरी, नाल सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मल सुराणा,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी,एयर पोर्ट के इंजीनियर युधिस्ठर शर्मा,नरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने भी एक एक पेड़ एयर पोर्ट पर लगाये, इंचार्ज राधेस्याम मीणा ने कहा आस पास का वातावरन साफ सुथरा रखने से ओर कूड़ा करकट ,व खाने पीने का सामान खुले में फेंक देने से उन पर चील कौवे मंडराते ह ,जिनसे ऊपर उड़ते हवाई जहाज से टकराकर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहिती ह ,इस कार नाल सिविल एयर पोर्ट सहित नाल गाव भी हमेसा साफ सुथरा रहे ,इसकी अपील की,वही छेत्र में ऐसे पेड़ लगाए जिन पर पछी घोसले नही बनाये ओर हमे छाया व सुध हवा भी मिलती रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page