Share

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू ने सोमवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण से मुलाकात की। उन्होंने यूसीईटी और ईसीबी से निकाले गए 150 निविदा कार्मिकों की पुनर्नियुक्ति के लिए बोम की आगामी बैठक में प्रस्ताव लेने और सर्वसम्मति से इसे राज्य सरकार को भिजवाने की मांग की।

इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मगन पाणेचा, पार्षद शिवशंकर बिस्सा एवं महेन्द्र बड़गुर्जर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास, राजेश व्यास, नवीन बिश्नोई, मुरली स्वामी, बजरंग सिंह और योगेश किराडू आदि साथ रहे। प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा की गत सरकार ने ईसीबी और यूसीइटी में कार्यरत लगभग 150 निविदा कार्मिकों को निकाल दिया था, जिससे गरीब परिवार के कार्मिकों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने इन निविदा कार्मिंकों को पुनः रोजगार देेने की मांग की तथा कहा कि विश्वविद्यालय की बोम की आगामी बैठक में इनकी पुनर्नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव सर्वसहमति से लिया जाए तथा इसे राज्य सरकार को भेजा जाए। उन्होंने बताया कि कुलपति ने इस संबंध में सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस संबंध में कार्यवाही का भरोसा दिलाया। किराडू ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिकुशल कार्मिकों का न्यूनतम पारिश्रमिक 600 रुपये प्रतिदिन है तथा हाल ही में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में निविदा पर कार्यरत कार्मिकों का दैनिक पारिश्रमिक लगभग 400 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा भी इसी तर्ज पर पारिश्रमिक दिया जाए। उनहोंने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों पर नई भर्तियों की आवश्यकता पर चर्चा की तथा कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भी भिजवाए जाएं। इस दौरान किराडू ने ईसीबी के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय बोम के सदस्य डाॅ. जगदीश भांभू से भी मुलाकात की तथा निविदा कार्मिकों के संबंध में चर्चा की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page