Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) । 21 फरवरी को होने वाले पुष्करणा सावे के दौरान शहर में सभी व्यवस्थाएं माकूल रहे तथा यातायात, बिजली सहित सभी प्रकार की वांछित सुविधाएं सुगमता से मिल सके, इसके लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम गुरूवार सुबह 7 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर  संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे, ताकि रविवार तक व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार किये जा सकें।
जिला कलक्टर  सुबह 7 बजे से नगर विकास न्यास, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ शहर के अन्दरूनी क्षेत्र दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा चैक, मोहता चैक, हर्षों का चैक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट, रघुनाथसर कुआँ, दम्माणी चैक, व्यासों के चैक, बिस्सों का चैक, डागा चैक, बिन्नाणी चैक, लखोटिया चैक, मरूनायक चैक, आचार्यों का चैक, उस्ता बारी से लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास से होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क की मरम्मत तथा अन्य सभी प्रकार के कार्य आदि भी देखेंगे। साथ ही आम जन से बातचीत कर पुष्करणा सावे के मद्देनजर अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यकता के संबंध में फीडबैक भी लेंगे।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

यह भी पढ़े : 

Bikaner News : लड़की के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण कर ले जाने का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर की होनहार बेटी का राष्ट्रीय सम्मान के लिए हुआ चयन

बीकानेर : रास्ता रोक कर लड़की के कपडे फाड़ छीन ले गए हजारो रुपए , मामला दर्ज

बीकानेर : सड़क हादसे में पिता घायल पुत्र की हुई मौत

बीकानेर : SBI बैंक में चोरी करने का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर : लडकी को बहला फुसलाकर भागने व दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

About The Author

Share

You cannot copy content of this page