Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि 21 फरवरी को पुष्करणा सावे से पूर्व  17 फरवरी तक समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। जिला कलक्टर गौतम ने गुरूवार प्रातः शहर भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साथ चल रहे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश  दिए।
सामूहिक विवाह सावे से पूर्व 17 फरवरी तक शहर की सड़कों के पेंचवर्क तथा जरूरत के मुताबिक निर्माण का कार्य तथा विद्युत के तार जहां भी ढ़ीले है,उन्हंे अण्डरग्राउण्ड करवा दें या वर्तमान स्थान पर ही कुछ ऊंचाई पर स्थानांतरित करने जैसे सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। साथ ही जिन स्थानों पर कचरा कलेक्शन पाॅइंट है, वहां जरूरत के मुताबिक बडे़ कचरापात्र रखे जाएं। गौतम ने गुरूवार सुबह 6ः45 से 8ः35 तक शहर का भ्रमण किया।

गौतम ने विद्युत वितरण निगम अभियंताओं से दाऊजी मंदिर, मोहता चैक, हर्षों का चैक सहित विभिन्न क्षेत्रों में झूलते तारों को देखकर सख्त निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में तारों की ऐसी व्यवस्था की जाए कि सामूहिक सावे के दौरान अगर किसी तरह की आतिशबाजी हो या कोई बड़ा वाहन इधर से गुजरे तो विद्युत तारों के कारण किसी तरह की दुर्घटना न घटे। उन्होंने कहा कि दाऊजी मंदिर से लेकर तेलीवाड़ा तक तथा इससे आगे अगले 4 दिनों में जितने तार अण्डरग्राउण्ड होकर विद्युत पोल हटाए जा सकते हैं उनको तो उन्हें हटाए जाएं तथा जो पोल शेष रहते हैं,उन सभी को इस तरह से ऊंचा किया जाए कि शहर में ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि 17 फरवरी तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाए।
पुष्करणा सामूहिक सावा से पूर्व शहर की सड़कों के रखरखाव का कार्य और बेहतर तरीके से किया जाए। सुबह भ्रमण के दौरान तेलीवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर हुए खड्डों को देखकर उन्होंने सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य से कहा कि अगले तीन दिनों में शहर के अंदरूनी भाग में जहां भी पेच वर्क होना है,वहां पेचवर्क किया जाए तथा जिन क्षेत्रों में अधिक जरूरत हो वहां सड़क का निर्माण भी किया जाए। सड़क निर्माण के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाए। जब सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो, ऐसे समय में सड़क का निर्माण किया जाए। उन्होेंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेंद्र देवड़ा से कहा कि मोहता चैक, हर्षों का चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक सहित शहर के अंदरूनी हिस्से का निरीक्षण कर,यह भी देखें कि इन क्षेत्रों में 21 फरवरी तक अस्थायी रूप से इकतरफा यातायात किया जाए, ताकि सामूहिक सावे के दौरान कहीं ऐसी स्थिति ना बने कि यातायात बाधित हो जाए और बारातों के निकलने में परेशानी हो।
 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page