hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने रविवार को नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों सहित शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा के निर्देश दिए।

गौतम ने कहा कि निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, यह प्रतिबंध जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करवाएं की जीरो मोबिलिटी वाले क्षेत्रों में एक भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। लोगों की दूध , राशन , दवा, चिकित्सा जैसी आवश्यकताएं पूरी हो। यदि किसी को आपात चिकित्सा की आवश्यकता हो तो ऐसे व्यक्ति को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

गौतम ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले कोई व्यक्ति यदि अब तक संक्रमित पाए गए किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हैं तो वह स्वयं को आइसोलेशन में रखें और यदि उनमें खांसी, जुकाम, या बुखार जैसे कोई लक्षण पाए जाते हैं तो वे तुरंत चिकित्सा टीम से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं। गौतम ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसके प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय है।

राजस्थान : सरकार ने कारखानों में काम 12 घंटे प्रतिदिन से घटाकर अब वापस 8 घंटे प्रतिदिन किया

इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भी बात की और उन्हें क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी किए बिना घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन क्षेत्र में लोग सायं 7 से प्रातः 7 बजे तक बाहर ना निकले और एडवाइजरी की अनुपालना करें।

बीकानेर : नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा आदेश लागू

About The Author

Share

You cannot copy content of this page