Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होने वाली नहरबंदी के मददेनजर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने आमजन से जल भंडारण व संरक्षण की अपील की है।  जिला कलक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय तक मेंटेनस कार्यों के चलते इंदिरा गांधी नहर परियोजना में नहरबंदी रहेगी, इसके चलते पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्ययोजना बना ली गई है।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल सम्बंधी किसी प्रकार की परेषानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए लोग अपने घरों में बने कुंड, टंकियां, हौद आदि में नहरबंदी प्रारम्भ होने से पूर्व ही जल भंडारण कर लें। उन्होंने कहा कि नहरबंदी एक रूटीन व आवष्यक कार्य है जिससे इस क्षेत्र में साल भर पेयजल आपूर्ति को सुनिष्चित किया जा सके।  उन्होंने आमजन से इस दौरान सहयोग की अपील करते हुए समय पर जल भंडारण कर लेने की बात कही। कोई भी आमजन इसके लिए कंट्रोल रूम में 0151-2226454 पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

माता-पिता पर बेटे-बहू को घर से निकालने का आरोप, मामला दर्ज

परचून का सामान लेने के लिए गए पति का हुआ अपहरण, फ़ोन पर मांगे 2 लाख रुपए

सरेराह दो महिलाओं व युवती के साथ मारपीट करने, कपड़े फाडऩे का आरोप, मामला दर्ज

राजस्थान में 29 अप्रेल और 6 मई को होगा मतदान, 4 करोड़ 86 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

About The Author

Share

You cannot copy content of this page