Share

बीकानेर (हेल्लो बीकानेर)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर का पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता रहेगी। फ्लैगशिप योजनाओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के साथ-साथ विकास कार्यों को भी गति दी जायेगी। उन्होंने जिले में न्याय आपके द्वार, सम्पर्क समाधान, एमजेएसए, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन के हित का मामला सामने आने पर उसका शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों व कलक्टर कार्यालय के कार्मिकों ने जिला कलक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

बीकानेर में कर चुके हैं कार्य – 

डॉ. गुप्ता इससे पूर्व बीकानेर में वर्ष 1999 से 2000 तक अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) व वर्ष 2001 से 2002 तक उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग के पदों पर रहे हैं। डॉ. गुप्ता मुख्यमंत्राी कार्यालय में संयुक्त सचिव व भरतपुर जिला कलक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने एमएससी (भौतिक शास्त्रा) व सामाजिक विज्ञान विषय में पी-एचडी की उपाधि प्राप्त की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page