Share

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की एक अति आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जिस तरह काँग्रेस पद्दहिकारियो ने पिछले 5 सालों में भाजपा को हराने के संकल्प के साथ शसक्त विपक्ष की भूमिका एकजुटता से निभाई उसी संकल्प को अब और अधिक प्रभावी करते हुए हम सबको तन मन धन से कांग्रेस पार्टी को जिताना हैं, पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा के प्रत्यासी विकास पुरुष है और कांग्रेस पार्टी ने निश्चित रूप से इस क्षेत्र को विकास की और बढ़ाने के लिये अच्छे और सच्चे प्रत्यासी भेजे है विपक्षियों की मनगढ़ंत बातों और कुप्रचार से दूर रहते हुए हम सबको सिर्फ एक ही लक्क्ष्य रखना है कि दोनों विधानसभा से पार्टी की जीत हो और विधानसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व मजबूत हो

यशपाल ने इस बैठक में सबको पार्टी की रीति नीति का ध्यान रखते हुए कार्य करने का संकल्प दिलवाया

यशपाल गहलोत ने कहा कि अब से लेजर चुनाव तक आप हर वक़्त पार्टी केवलिएवकार्य करो विश्वास रखो बाकी अगले 5 साल पार्टी आपके लिए कार्य करेगी  पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बुलाकिदास कल्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि में चाहे हारा या जीता हर समय जनता के बीच रहा लेकिन पिछले 10 सालों से जो प्रतिनिधित्व कर यह है वे विद्यायक इस क्षेत्र में ही नजर नही आते विधनसभा में तो इनकी उपस्थिति की बात करना ही बेमानी है

डॉ कल्ला ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता एक है,नेक है, मजबूत है इनका कर्म है सेवा, धर्म है सेवा, और ईमान है सेवा हमसबको शोशेबाजी वाली पार्टी के द्वारा उड़ाई गयी अफवाहों से बचकर कांग्रेस को मजबूत करते हुए विधानसभा में कांग्रेस का प्रतिबनिधित्व पहुंचना है

पूर्व विधानसभा से प्रत्यासी का प्रतिनिधित्व कर रहे नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झवर ने कहा कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में फर्श से लेकर अर्श तक भाजपा का शासन रहा लेकिन इस क्षेत्र की बदहाली को नही सुधार पाए जो कि बया करता है कि भाजपा का विकास के प्रति कोई नजरिया नही है इसलिए आप सभी अधिकधिक संख्या में कांग्रेस को विजयी बनवाने का कार्य करे और विश्वास दिलाता हूं कि पूर्व क्षेत्र केवकार्यकर्ताओ और आमजन के लिए हम कोई कसर नाहींरखेंगे सबका काम प्राथमिकता से होगा और चौमुखी विकास होगा

प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ एवं राजकुमार किराडू ने अपने अपने वार्डो मेवजाकेर प्रत्येक मतदाता से सीधे संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने का कार्य करने का आहव्हां किया। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार ने कहा की यह चुनाव हम सबकी अस्मिता का चुनाव है पुर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहोल है इसलिये हमे भी इस बार बीकानेर का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के हाथों सौपना है

जिला कांग्रेस की अहम बैठक को प्रभारी संजय ठाकुर, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद,पूर्वसभपति चतर्भुज व्यास,वरिष्ठ कांग्रेसी नेताजनार्दन कल्ला ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजिद खोखर, हीरालाल हर्ष, श्रीलाल व्यास, हारून राठौड़,मोहिनी देवी, मुकेश राजस्थानी,  कन्हैयालाल कल्ला, मासूक अहमद,महासचिव मनीष पुरोहित नतसा,ललित तेजस्वी, विक्की चढ़ा, जावेद खान, हरिशंकर नायक,अनिल कल्ला,रूपकिशोर व्यास,नंदलाल जावा, उपाध्यक्ष अरविंद मिढा,गजेंद्र सिंह साँखला कमला विश्नोई ,हजारी देवड़ा,दिलीप बांठिया,अयूब अली सोढा,अरुण व्यास आज़म अली शबीर अहमद, राहुल जदुसांगत, सुनीता गौड़, अमरजीत कौर, अमजद अबासी, महबूब रंगरेज, जाकिर हुसैन, चित्रेश गहलोत ने सबोधितकिया  इस अवसर पर बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने इस चुनावी मैदान के लिए हरावल दस्ते के रूप में तीन चुनावी समितियां गठित की

1 जिला स्तरीय मुख्य चुनाव संचालन समिति

अध्यक्ष- यशपाल गहलोत

सदस्य-1 डॉ बुलाकीदास कल्ला, 2 कन्हैयालाल झवर, 3 जिया उर रहमान आरिफ 4 राजकुमार किराडू, 5 जावेद पड़िहार,6 जनार्दन कल्ला, 7 मकसूद अहमद, 8 नारायण झवर, 9चतर्भुज व्यास, 10 सोमचंद सिंघवी, 11 नितिन वत्सस

2.पश्चिम विधानसभा चुनाव संचालन समिति

अध्यक्ष – श्रीलाल व्यास

सदस्य- रमजान अली कच्छावा, साजिद सुलेमानी अब्दुल मजिद खोखर, हारून राठौड़, कन्हैयालाल कल्ला, हीरालाल हर्ष, वलभ कोचर, एडवोकेट मोह्माद मुस्ताक भाटी,हजारी देवड़ा, अमजद अबासी, गोवर्धन मीणा, अरुण व्यास, हसन अली गौरी,गौरीशंकर व्यास, ललित तेजस्वी, अनिल कल्ला, रमेश कुमार व्याअस, रूपकिशोर व्यास, आनद जोशी, सुभाष स्वामी, अनवर छींपा, मोहमद अख्तर कलीम, वाहिदा खातून, शकीला बन्नो,मोहमद इब्राहिम,जावेद खान,हरिशंकर नायक,राजेश आचार्य,लक्ष्मी नारायण प्रजापत, हर्षवार्डन जोशी,शिवकुमार गहलोत, धनराज गोदारा, सोहन चौधरी, मुरली रामावत, दुर्गादास छंगाणी, इकबाल नागौरी, टीकूराम मेघवंशी,मोह्माद फारूक, मनोज चौधरी, मयंक गहलोत, विकास तंवर, मनोज किराडू,पाबूराम नायक,देवेंद्र बिस्सा,हसन अली  आदि

3.पूर्व विधानसभा चुनाव संचालन समिति

अध्यक्ष-मासूक अहमद

सदस्य- आनंड सिंह सोढा, मुकेश राजस्थानी, मोहिनी देवी, गजेंद्र सिंह साँखला, जितेंद्र सिंह रायसर, अरविंद मिढा, दिलीप बांठिया अयूब अली सोढा सुशील थिरानी कमला विश्नोई नितिन चढ़ा मनीष पुरोहित नंदलाल जावा सुनीता गौड़ अमरजीत कौर दहनपत चायल राहुल जादुसांगत परमानंद गहलोत यूनिस अली मोह्माद समीउल्लाह शहाबुदीन भुटा यशपाल सिंह मनोज नायक आज़म अली टिंकू भाटी चन्द्रप्रकाष गहलोत गुलाब गहलोत राजेश अग्रवाल सरीफ समेजा गोपी वर्मा राजेश दाधीच राज भटनागर अब्दुल रहमान लोदरा महेन्द्र सिंह बड़गुर्जर, श्याम कुमार तंवर करणीसिंह राजपुरोहित हाजी खा रवि पुरोहित एजाज पठान  आदि

About The Author

Share

You cannot copy content of this page