Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला कलक्टर ने कहा कि तोलियासर भेरूजी के बाहर एक सुलभ शौचालय बनाए जाए,जिससे यहां आने वाली महिलाएं तथा पुरुष लघु शंका कर सकें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने के लिए यूआईटी और नगर निगम के अधिकारी स्थान का चयन गुरुवार को करेंगे तथा शौचालय का तकमीना बना कर प्रस्तुत करेंगे।
यातायात कार्मिक नहीं कर ट्रेफिक लाइट आपरेट 
महात्मा गांधी मार्ग पर एक ट्रैफिक पॉइंट पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है । यह लाइट कोट गेट के पास स्थित रेलवे फाटक बंद होने पर लाल रंग की हो जाती है तथा रेलवे फाटक खुला होने पर हरी। जिला कलक्टर ने मौके पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी से पूछा कि यह कैसे ऑपरेट होती है, तो वह नहीं बता सका। इस पर  जिला कलेक्टर ने स्वयं उस का बटन ऑन कर ट्रैफिक लाइट को लाल और हरा करके बताया । जैसे ही जिला कलक्टर ने लाइट को लाल और हरा किया उपस्थित जनसमूह ने जोरदार करतल ध्वनि की।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

अगर आपकी भी फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प में आ रही दिक्कत, तो यह खबर जरूर पढ़े

आमजन ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से कहा, भगवान आपको कलक्टर बनाए रखें

10 वर्षीय बच्ची ने की शिकायत ,जांच को पहुंचे जिला कलक्टर
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम जब महात्मा गांधी मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे थे तो इस दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची जिला कलक्टर के पास पहुंची और बताया कि पब्लिक पार्क में टॉय ट्रेन और बिश्नोई धर्मशाला के बीच में जो फुटपाथ बना है,वहंा पर कुछ असामाजिक लोग खड़े रहते हैं और सिगरेट पीते रहते हैं। इसके चलते पार्क तथा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है।  जिला कलक्टर ने अपना पूरा भ्रमण करने के बाद सीधे पब्लिक पार्क के उस पॉइंट पर गए,जहां कुछ लोग खड़े थे और अनाधिकृत रूप से गाडे़ लगे थे।  गाड़ों पर विभिन्न खाद्य पदार्थ मिल रहे थे और आसपास लोग खड़े थे।  जिला कलक्टर तथा उनके साथ चल रहे अधिकारियों ने उन गाड़ी वालों को वहां से हटाया और निर्देश दिए कि अगर भविष्य में यहां खड़े हुए तो उनकेे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी । इस तरह एक छोटी बच्ची की शिकायत पर तत्काल जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कर समस्या का समाधान किया।
गंगाथियेटर का किया अवलोकन-जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण और नगर विकास न्यास के अभियन्ताओं के साथ गंगाथियेटर का अवलोकन किया और थियेटर के वर्तमान स्टेटस के बारे में फीड बैक लिया। उन्होंने इस थियेटर की डिजाइन की सराहना की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page