Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर में शुक्रवार को हुए सोनगिरी कुआ क्षेत्र अग्निकांड में मृतकों व घायलों के मुआवजे को लेकर प्रशासन व उनके परिजनों के बीच सहमती हो गई है। आज बीकानेर में कलेक्ट्रेट सभागार हुई आज एक मीटिंग हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार हुई सहमती के अंतर्गत प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये जनसहयोग के द्वारा व 50000 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिये जायेंगे। प्रत्येक घायल को 10000 रूपये जनसहयोग व 10000 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिये जायेंगे। इसके अलावा समाज सेवी व पार्षद हारून राठौड़ ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10000 रूपये व प्रत्येक घायल को 2500 रूपये देने की घोषणा की गई। वार्ता में बीकानेर के जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, आईजी विपीन पांडेय, एएसपी नाजिम अली, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, यशपाल गहलोत, हारून राठौड़, मकसूद अहमद, मोहन सुराणा, गोपाल गहलोत, युधिष्ठरसिंह भाटी, मोहम्मद अकरम, अताउल्ला खां, नंदू जावा, ललित तेजस्वी, व मृतक व घायलों एक 1-1 परिजन मौजूद थे।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page