Share

बीकानेर। राव मनोहरसिंह स्मृति न्यास, आईडाणा और साकेत साहित्य संस्थान आमेट द्वारा कांकरोली जिला राजसमंद में 23 दिसम्बर शुक्रवार को आयोजित काव्य त्रिवेदी संध्या में हिंदी, राजस्थानी और उर्दू के विभिन्न कवियों के साथ बीकानेर के मधु आचार्य ‘आशावादी’, नवनीत पाण्डे, राजेन्द्र जोशी और डॉ. नीरज दइया अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में जोधपुर के डॉ. आईदानसिंह भाटी और सत्यदेव सवितेंद्र, उदयपुर के राव अजातशत्रु, चित्तोड़गढ़ के अब्दुल जब्बार, सोजत के वीरेंद्र लखावत, अहमदाबाद के नरपतदान आसिया सहित अनेक कवियों को आंत्रित किया गया है।
शनिवार को मनोहर मेवाड़ साहित्य सम्मान मेधा मिलन पर्व 6 के सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात लेखक डॉ. प्रीता भार्गव करेंगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि डॉ. आईदानसिंह भाटी, डॉ. ज्योतिपुंज एवं युगलबिहारी दाधीच शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक नारायणसिंह राव ने बताया कि इस बार राजस्थानी साहित्य के अंतर्गत डॉ. नीरज दइया को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. दइया को मनोहर मेवाड़ साहित्य सम्मान के अंतर्गत दस हजार रुपये की राशि तथा स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र आदि भेंट किए जाएंगे।
संस्थान प्रतिवर्ष हिंदी, उर्दू, संस्कृत और राजस्थानी साहित्य में चयनित साहित्यकारों को सम्मानित करता है तथा भागीरथसिंह पत्रकारित पुरस्कार भी संस्थान द्वारा दिया जाता है। डॉ. नीरज दइया से पूर्व मनोहर मेवाड़ साहित्य सम्मान से रीना मेनारिया, बस्तीमल सोलंकी, भेरुसिंह राव ‘क्रांति’ एवं माधव नागदा को सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष के सम्मान समारोह में पूर्व पुरस्कृत साहित्यकार भी कांकरोली पहुंच रहे हैं।
डॉ. नीरज दइया को सम्मानित किए जाने के अवसर पर बुलाकी शर्मा, आनंद वी आचार्य, हरीश बी. शर्मा, देवकिशन राजपुरोहित, मंगत बादल, मदन गोपाल लढ़ा, राजूराम बिजारणियां, मीठेश निर्मोही, फारूख आफरीदी, जेबा रसीद, रजनी छाबडा, ओम नागर आदि ने बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page