Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)।  सैटेलाइट हॉस्पिटल के पास पारीक चौक में शनिवार-रविवार की दरम्यान रात बंद मकान में हुई सेंधमारी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर मकान की अलमारी और संदूकों में रखे लाखों के जेवरात और नगदी समेट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य सुराग जुटाये और आस पड़ोस के लोगों से वारदात के संबंध में जानकारी जुटाई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारीक चौक निवासी राजेन्द्र पारीक गत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ जयपुर गये हुए थे। पीछे बंद मकान की निगरानी का जिम्मा पड़ोसी को सौंपा था। बताया जाता है कि पड़ोसी शनिवार की रात किसी शादी समारोह में गया हुआ था, वापस आया तो राजेन्द्र पारीक के बंद मकान के दरवाजे का कुण्डा टूटा हुआ था और अंदर सामाना बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलने पर रविवार दोपहर बीकानेर पहुंचे राजेन्द्र पारीक ने मकान संभाला तो कमरें के अंदर रखी अलमारियोंं और संदूकों के ताले टूटे पड़े। सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी गायब थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरी की इस वारदात में शहर के स्थानीय चोरों का हाथ है।

नकबजन सात दिन के रिमांड पर शातिर नकबजन अशोक सोनी उर्फ अशोकिया तथा दीपक हरिजन को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बापर्दा न्यायालय में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी जसबीर कुमार ने बताया कि दोनों नकबजनों को फिलहाल डागा पिरोल के बंद मकानों में हुई चोरी की वारदातों के सिलसिले में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान इनसे चोरी के जेवरात, नगदी और किमती सामान बरामद किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page