Share

बीकानेर hellobikaner.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी आदेशो का हवाला देते हुए बताया है कि, राज्य सरकार ने उनके द्वारा कोलायत विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सेवाओं में सुधार किये जाने हेतु की गई विभिन्न मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनसे क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं को अभूतपूर्व विकास व विस्तार मिला है।

कोलायत में ट्रोमा स्टेबीलाइजेशन यूनिट की स्थापना:- भाटी ने बताया की राज्य सरकार ने वार्षिक सड़क सुरक्षा योजना (2018-20) में वर्ष 2019-20 के लिये निर्धारित लक्ष्यों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलायत में इस यूनिट की स्थापना को स्वीकृति दे दी है। इससे क्षेत्र में सड़क दुर्घटना एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायलो को त्वरित रूप से ट्रोमा चिकित्सालय की सुविधाएँ मिल पायेगी, इससे न केवल क्षेत्रवासियों बल्कि क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों, वाहन चालको को भी दुर्घटनाग्रस्त होने पर ट्रोमा चिकित्सालय की सुविधाएं मिल पायेगी।

बीकानेर के ये क्षेत्र जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित, आदेश जारी, देखें वीडियो

हदां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नति:- भाटी ने बताया की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री जी द्वारा हदां को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नति की घोषणा की गई थी, उसके लिये वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नर्स द्वितीय श्रेणी के पद 5 पद, सहायक रेडियोग्राफर, मैन विद मशीन, कनिष्ठ सहायक, 2 वार्ड ब्याॅय, एक सफाई कर्मचारी सहित 13 नवीन पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

उप स्वास्थ्य केन्द्र झझू का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन:- मंत्री भाटी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष (2019-20) में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की सूची में उनके विशेष आग्रह पर झझू स्थित उप-स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर दिया गया है, तथा इसे स्वीकृति देते हुये मुख्यमंत्री जी ने झझू में चिकित्साधिकारी, ए.एन.एम., महिला स्वास्थ्यदर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निशियन वार्ड ब्याॅय, सफाई कर्मचारी तथा मैन विद मशीन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी की है, इससे झझू एवं आस-पास के ग्रामों के हजारो क्षेत्रवासियों को राहत प्राप्त होगी।

मोटावता एवं मोडायत में नये उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत:- उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष (2019-20) में सम्पूर्ण राज्य में 200 नये उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की बात कही थी, उसमें भी उनके आग्रह का मान रखते हुये मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के मोटावता एवं मोडायत ग्रामों में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति मय पदो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सहित जारी की है। उल्लेखनीय है कि, गत दिनो हुई चिकित्साधिकारियों के नवीन पदस्थापन में भी कोलायत को अनेक नये चिकित्सक मिले है।

भाटी ने कहा कि कोलायत क्षेत्र विगत की उपेक्षा के चलते स्वास्थ्य सेवाओं मे पिछड़ा हुआ था किन्तु उनके प्रयासो से राज्य सरकार ने मात्र एक वर्ष में क्षेत्र को चिकित्सा सम्बंधी अनेक सौगातें दी है, जिससे कोलायत की चिकित्सा सेवाओं में काफी विस्तार हुआ है, किन्तु वे क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों को भरने, व अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता आदि के लिये निरन्तर प्रयासरत है, तथा इस बाबत् मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को निरन्तर अवगत भी करवाते रहते है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्रवासियों को इन सौगातों की जानकारी मिलने पर उन्होंने अत्यधिक खुशी व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मंत्री भाटी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page