Share

बीकानेर hellobikaner.com देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोकडाउन किया गया है तथा लोकडाउन के हालात में दिहाड़ी मजदूरों व असहाय लोगों के सामने खाने-पीने का भी संकट गहरा रहा है। ऐसी परिस्थितियों सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन भी सेवा भाव से जुटा है।

इसी शृंखला में उदासर के युवा व्यवसायी पवन महनोत की बेटी कली महनोत ने सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। महनोत ने बताया कि उनकी बेटी कली ने अपने दादा चैनरूप महनोत के साथ गुल्लक फोड़ कर उसमें से निकले 12 हजार 150 रुपए की प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। कली महनोत ने बताया कि जरुरतमंदों की इस विकट काल में सेवा हो इसी उद्देश्य से गुल्लक में जमा पैसे निकाले हैं।

 

बीकानेर : उदासर की लाडली की पहल, गुल्लक से निकाल दिए 12 हजार 150 रुपए

HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 3, 2020

About The Author

Share

You cannot copy content of this page