Share

Hello Bikaner News , चूरु, जितेश सोनी। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए वनस्पति शास्त्र में वैशाली शर्मा को एमफ़िल की उपाधि दी गई राजकीय लोहिया कॉलेज के व्याख्याता डॉ. शेर मोहम्मद ने बताया की छात्रा ने फ़ायटोडाईवरसिटी एवं एथनो वोटनिकल स्टडीज ऑफ सम इंपोर्टटेट डेजर्ट प्लांट ऑफ़ चूरू विषय पर शोध डॉ.सुमनलता त्रिपाठी के निर्देशन में किया। वैशाली के पिता राजेश गौड़ शिक्षा विभाग में हे। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ने वैशाली की इस सफलता को चूरु के लिए उपलब्धि बताया। इस अवसर पर जीव विज्ञान व्याख्याता विनय कुमार सोनी, हरीश कुमार,कपिल वर्मा, शिवानी माथुर, शगुफ़ा खान, पूनम प्रजापत आदि ने वैशाली शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े : 

जियो गीगाफाइबर 300GB डाटा व 50MBPS की स्पीड के साथ आ रहा है

वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग के लिए आया नया फीचर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page