Bikaner News: 700 Dustbians will be used in public places, will be aware of cleanliness

Bikaner News: 700 Dustbians will be used in public places, will be aware of cleanliness

Share

सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे 700 डस्टबीन

हैलो बीकानेर न्यूज़। स्वच्छता रखना सभी का कर्तव्य है और अब तो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यह बात नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कोर्ट परिसर में डस्टबिन वितरण के दौरान कही। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी और उसी का परिणाम है कि आज देश में स्वच्छता के प्रति जन-जन में जागरूकता फैली है। न्यास अध्यक्ष के साथ न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव तथा ओबीसी आयोग के सदस्य सचिव व निवर्तमान बीकानेर जिला न्यायाधीश हरिकिशन गोदारा ने कचहरी परिसर में करीब 60 डस्टबीन वितरित किए।
न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि 700 डस्टबीन पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर रखवाए जाएंगे।  इनमें 110 तो एफआरपी डस्टबीन हैं जो फाइबर इन्फोरमेंट प्लास्टिक के होते हैं। पशुओं की विभिन्न सुंदर आकृति से बने यह डस्टबीन लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बने हैं। सचिव यादव ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने स्वयं कचहरी परिसर में चिह्नित स्थानों पर डस्टबीन रख कर लोगों को कूड़ा-करकट इधर-उधर न फेंक कर डस्टबीन में डालने के लिए कहा। इस अवसर पर न्यास के भंवरु खां, ओ.पी. गोदारा, संजय माथुर, अशोक चौहान, नेमीचन्द भादाणी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page