Share
हैलो बीकानेर। इनर व्हील एवं दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी क्लब के सभागार में “महिला स्वास्थ्य व संतुलित आहार ” पर एक दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ इनर व्हील की अध्यक्षा पुष्पा सिंगी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यशाला में बोलते हुए डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा स्वस्थ एवं तंदरुस्त बने रहने के लिए एक सख्त अनुशासन जरूरी है और इसमें स्वस्थ खानपान , सही समय पर स्वच्छ भोजन करना , व्यायाम आदि नियमो का कठोरता से पालन करने जैसी गतिविधियां दैनिक जीवन मे  शामिल करनी चाहिए।  साथ ही शेफ अर्चना सावनसुखा ने विभिन्न स्वस्थ्यवर्धसक एवं पोष्टिक व्यंजनो  को बना कर सिखाया । नयनतारा छलानी ने सभी का  स्वागत -अभिनंदन किया । श्रीमती पुष्पा सिंगी ने अपने उद्बोधन में कहा हमारे जीवन के सभी दैनिक क्रियाकलापों  को अच्छे से पूरा करने के लिए हमारा स्वस्थ एवं तंदरुस्त होना आवश्यक है । उन्होंने वरिष्ठ नाड़ी वैद्य डॉ प्रीति गुप्ता व सुप्रशिद्ध शेफ अर्चना सावनसुखा को उक्त कार्यशाला के सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया । विजय लक्ष्मी माहेश्वरी ने  उपस्तिथ आगंतुकों का धन्यवाद  प्रकट किया । सरिता करनानी, शारदा , गुंजन अग्रवाल , सिबा सिंह आदि सदस्यगण उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े :  

एमजीएसयू की लक्ष्मी व अकबर को मिला मिस व मि. फ्रेशर का खिताब

धोखे से खाते से निकाले 2 लाख से भी ज्यादा पैसे, मामला दर्ज

चुनाव वाहनों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने के लिए 428 पेट्रोल पम्प पाबंद, पेट्रोल पम्पों को जारी किये निर्देश

नोखा में डूडी को टक्कर देने राजपूत मैदान में उतार सकती है भाजपा!, यह है जातीय समीकरण…

बीकानेर में मनाया गया अभिनेता अमिताभ बच्‍चन का जन्मदिन, ब्रह्मपुरी चौक में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन, देखे विडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page