Dungar Collage
Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। राजकीय डॅूंगर महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद हेतु वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु अनिल बारूपाल, निकिता बाना, पूनम चन्द घिंटाला, बाबूलाल सिंवर, रामनिवास तथा विजय पाल सारण, उपाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार खोड़, दिलीप कुमार, भंवरलाल जाट, राजेन्द्र सिंह तथा सोनम कुमारी, महासचिव पद हेतु बाबूलाल जाट, महावीर, मुकेश पूनिया एवं हिमांशु गुप्ता, संयुक्त सचिव पद हेतु दिनेश कुमार विश्नोई, राजूराम गोदारा, रामस्वरूप एवं सुरेश कुमार वैध प्रत्याशी रहंेगेे।
चुनाव संचालन समिति की संयोजिका डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि सूची सभी प्रकार के प्रार्थना-पत्रों की सघनता से जांच के पश्चात ही जारी की गयी है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त प्रत्याशियों की आवश्यक बैठक सोमवार को सायं ही आयोजित की गयी, जिसमें प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिशिर शर्मा, लिंगदोह समिति की सिफारिशों की व्याख्या समिति के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित तथा डॉ. जय भारत सिंह ने प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति के प्रावधानों से विस्तार से अवगत करवाया।
प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने प्रत्याशियों से 31 अगस्त को शांतिपूर्व मतदान की अपील करते हुए अनुशासन बनाये रखने की सीख दी।  डॉ. कौशिक ने बताया कि डूंगर महाविद्यालय में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह समिति की सिफारिशों को मद्देनजर रखते हुए सम्पन्न की जा रही है। उन्होनें कहा कि परिचय पत्रों का वितरण 30 अगस्त तक जारी रहेगा ।
छात्रा कल्याण परिषद के डॉ.ए.के.यादव ने प्रत्याशियों के आने व जाने के मार्ग से अवगत कराया। इस बैठक में अनुशासन समिति के डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. देवेश खण्डेलवाल तथा डॉ. बी.एल. शर्मा सहित विभिन्न पदों हेतु वैध प्रत्याशी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page