Share

हैलो बीकानेर न्यूज। बीकानेर के संभागीय आयुक्त बीकानेर संभाग बीकानेर के कार्यालय द्वारा यह आदेश जारी हुआ है कि दिनांक 5 अगस्त को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आयोजन के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर, चूरू, श्रींगगानगर एवं हनुमानगढ़ द्वारा इन्टरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु निवेदन किया गया है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्ट सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की गोपनीयता पारदर्शिता एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के निम्रांकित जिलो के नाम के सम्मुख अंकित स्थान व समय पर २जी/३जी/४जी Data, Internet Services, Bulk SMS/MMS/Whatsapp, Facebook, Twitter and other Social Media by Internet Service Provider (Except voice call of Lanline and Mobile Phone and Broad Band on Landline) सेवाएं तथा उद्योगों, बैको व अस्पतालों के अतिरिक्त सेवाओं को अस्थायी रूप से निलम्बित किया जायेगा।

बीकानेर – बीकानेर शहरी क्षेत्र – दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 1 बजे तक
चूरू – जिला मुख्यालय एवं उपखंड मुख्यालय रतनगढ – दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 2 बजे तक
श्री गंगानगर – शहर गंगानगर -दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 1 बजे तक

हनुमानगढ़ – हनुमानगढ नगर परिषद क्षेत्र (हनुमानगढ जंक्शन एवं हनुमान टाऊन क्षेत्र एवं 7 किलोमीटर की परिधि में – दिनांक 05/8/18 को 8 बजे से दोपाहर 2 बजे तक

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2018 का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के 50 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस परीक्षा में कुल 15 हजार 168 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 21 सरकारी तथा 29 गैर सरकारी केन्द्र हैं। परीक्षा के मद्देनजर 10 उप समन्वयक दल तथा इतने ही सतर्कता उड़नदस्तों का गठन किया गया है। कुल 79 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। प्रत्येक सरकारी परीक्षा केन्द्र में एक तथा गैर सरकारी परीक्षा केन्द्र के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। यह नियंत्रण कक्ष रविवार को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page