Share

जनशक्ति संस्था के बैनर तले रफी नाईट और राहुल जोशी के  रॉयल राजस्थान एल्बम का हुआ
रंगारंग कार्यक्रम के साथ लोकार्पण

हैलो बीकानेर न्यूज़,। बीकानेर के रविन्द्ररंगमंच पर बीकानेर पर जनशक्ति संस्था के बैनर तले 31जुलाई, 2018 को आयोजित संगीत के बादशाह मो. रफी की 38वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम के साथ बीकानेर के उभरते हुए गायक राहुल जोशी के राजस्थानी अल्बम रॉयल राजस्थान का रंगारंग कार्यक्रम के साथ लोकार्पण हुआ।

लोकार्पण जिला कलेक्टर-डॉ.एन.के. गुप्ता, रेल प्रबन्धक- अनिल दुबे, जनशक्ति के संयोजक भारत प्रकाश श्रीमाली, कर्मचारी नेता-दिलिप जोशी, व्यापार उद्योग मण्डल के जुगल राठी, व्यापार मण्डल के संरक्षक-सोमदत्त श्रीमाली और घेवरचन्द मुशरफ, एड.रामकृष्ण दास गुप्ता, बार ऐसोशियेसन के अध्यक्ष-संतनाथ एवं मशहूर संगीतकार जोड़ी अली-गनी बन्धुओं के सान्निध्य में हुआ।

आयोजक कमल श्रीमाली-निर्मल श्रीमाली ने बताया की पिछले 38 वर्षोंसे मो. रफी की याद में भारतप्रकाश श्रमीाली के संयोजन में बीकानेर उभरते कलाकारों को शानदार प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर दिलिप जोशी ने कहा की ऐसे मंचों के माध्यम से संगीत से जुड़ प्रमीयों एवं प्रतिभागीयों को तलाशने-तराशने एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

जिला कलेक्टर डॉ एन.के.गुप्ता एवं रेलप्रबन्धक-श्री अनिल दुबे ने शानदार प्रस्तुति एवं राजस्थानी अल्बम ‘रॉयल राजस्थान पर बधाई दी।
कार्यक्रम में मो. रफी को सुरीले गीतों से स्वरांजलि दी गई जिसमें कमल श्रीमाली-गोपीका सोनी ने रिमझिम के गीत सावन गाये, नीनीषा ने दम मारो दम, वैष्णवी ने आईये मेहरबान, निर्मल श्रीमाली-गोपा मण्डल ने
राहुल जोशी-भारती जोशी ने वादा करले साजना, रौनक दवे ने तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में, अहमद हारून ने जाने हम सड़क के लोगों से, ख्वाजा हसन ने धक धक से धड़कना सिखा दे एवं जवाहर जोशी ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, गोपाल सोनी ने मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा का की शानदार प्रस्तुतियां दी ओर समां बाधे रखा।

इसी क्रम में पधारे हुए अतिथियों का शॉल-साफा-श्रीफल देकर संस्था के संयोजक श्री भारत प्रकाश श्रीमाली, दिलिप जोशी, कमल श्रीमाली, भूरसिंह जोशी, निर्मल श्रीमाली,दिनेश कल्ला, राजा जोशी, चन्दर आचार्य, राजेश सुथार, जितेन्द्र श्रीमाली, किशोर सर, विमल रंगा, मनोज किराडू, मो. जफ़र, मनीष सोलंकी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन नरेश मीर ने बहुत ही शानदार तरीके से किया, सस्था के आयोजक-संयोजक ने नरेश मीर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page