Share

सहकारिता मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 33 प्रतिभाएं सम्मानित

हैलो बीकानेर न्यूज़। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। सहकारिता मंत्री ने परेड की सलामी ली तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।

परेड का नेतृत्व सीआई धरम पूनिया ने किया। इसमें आरएसी की तीसरी और दसवीं, राजस्थान पुलिस की पुलिस और महिला, एनसीसी की 7 राज और एमएस कॉलेज, अरबन होम गार्ड, स्पेशल पुलिस कैडेट, गाइड, सोफिया तथा बीबीएस स्कूल सहित कुल 11 टुकड़ियों ने भाग लिया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवरलाल हर्ष और स्व. श्री नानकसिंह की धर्मपत्नियों का सम्मान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं और सर्वाधिक स्टेट जीएसटी जमा करवाने वाले तीन व्यवसायियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्लाटून का  पुरस्कार राजस्थान पुलिस की पुरूष टुकड़ी को दिया गया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का नागरिक होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

कार्यक्रम के दौरान 11 विद्यालयों के 480 विद्यार्थियों ने व्यायाम, 5 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने योग तथा 18 विद्यालयों के 510 विद्यार्थियों ने भारतीयम् की प्रभावी प्रस्तुति दी। सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के मगन बिस्सा और डॉ. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में रितिश, पिंकी, जवानाराम और ओजस्वी बिस्सा ने पैरासेलिंग का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महर्षि दयानंद मार्ग की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया।

समारोह में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक दिनेश एमएन, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) नथमल डिडेल, शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) श्याम सिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद आदि मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page