Share

डॉ. मेघवाल ने निभाया वादा, गत वर्ष भी 52 छात्राओं को दिए थे हैलमेट

हैलो बीकानेर । संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को 44 छात्राओं को हैलमेट प्रदान किए। उन्होंने 20 जुलाई को मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत एमएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी।

            उन्होंने डूंगर कॉलेज की 14 तथा एमएस कॉलेज की 30 छात्राओं को हैलमेट दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राएं यातायात नियमों का पालन करें तथा हैलमेट का उपयोग जरूर करें। सुरक्षा की दृष्टि से हैलमेट अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं को दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी। डूंगर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, उपाचार्य सतीश कौशिक, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ बी. एल. शर्मा आदि मौजूद थे। वहीं एमएस कॉलेज में डॉ. उमाकांत गुप्त सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

            संसदीय सचिव ने गत वर्ष भी 52 मेधावी छात्राओं को अपनी ओर से हैलमेट दिए थे। शुक्रवार को दोनों महाविद्यालयों की छात्राओं के चेहरे हैलमेट पाकर खिल गए। संसदीय सचिव ने छात्राओं को उनके पसंदीदा हैलमेट प्रदान किए। इस दौरान डॉ. मेघवाल ने छात्राओं को खूब पढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने कठोर परिश्रम से उच्च अंक प्राप्त करते हुए स्कूटी प्राप्त की है, उस ऊर्जा को बनाए रखते हुए भविष्य में और बड़ी सफलता प्राप्त करें तथा बीकानेर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि डूंगर कॉलेज में स्पोटर््स कॉम्पलेक्स की स्थापना करने के लिए वे राज्य सरकार से वार्ता करेंगे।

स्टार्टअप को दें बढ़ावा

            संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने डूंगर महाविद्यालय एवं ओएसिस स्टार्टअप जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे 13-15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले स्टार्ट अप प्रोग्राम एवं एंतरप्रेन्योरशिप विकास से संंबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला से संबंधित ब्रोशर का शुक्रवार को विमोचन किया। डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. बेला भनोत, उपाचार्य डा. सतीश कौशिक, स्टार्टअप प्रोग्राम संयोजक जीसीआरसी प्रभारी डा. नरेन्द्र भोजक, टेडस्टार्ट संयोजक इंजीनियर सजीव पूनिया एवं डा. दिग्विजय सिंह  मौजूद थे।

            संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने स्टार्टअप एवं स्किल इण्डिया जैसे कार्यक्रमों की उपादेयता बताते हुए विद्यार्थियों से उद्यमशील बनने का आहवान किया। उन्होंने डूॅंगर कॉलेज द्वारा पहली बार आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की। संयोजक डॉ. नरेन्द्र भोजक ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला मे जयपुर के इंजीनियर सजीव पूनिया, अभिषेक गुप्ता, चिन्मय बख्शी, डा. विनोद भारद्वाज, एन्तरप्रिन्योर के.बी गुप्ता एवं स्टार्टर मूलाराम गोदारा द्वारा विद्यार्थियाें को स्टार्टअप शुरू करने के बारे मे विभिन्न जानकारीयां दी जाएगी। ट्रेडस्टार्ट संयोजक इंजीनियर संजीव पूनिया ने स्टार्टअप प्रोग्राम एवं टेडस्टार्ट  की गतिविधियों के बारे मे बताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page