मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी

मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी

Share

बीकानेर hellobikaner.com कोरोना जैसी महामारी में बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इन दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में दूसरे दिन 45 यूनिट युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और साथ ही भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने शिविर में आकर युवाओं का हौसला अफजाई किया ओर रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये साथ ही सोशल डिस्टेंडिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया।

सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार ने बताया कि आज कई युवा जैसे शुभम सोनी व राज पुरोहित ने अपना जन्मदिन रक्तदान कर बनाया, कई युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया है।

बीकानेर कोरोना अपडेट : 109 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 29 : सीएमएचओ मीणा

मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी पिछले कुछ टाइम से रक्तदान शिविरों  का आयोजन किया है जिससे अनेक मरीजों को जीवनदान मिला बीकानेर शहर हो या गांव ढाणी से आने वाले मरीजों को रक्तदान के लिए मोहन सिंह वैलफेयर सोसायटी  हमेशा तत्पर रहती है और मरीजो के  परिजन सोसायटी के सदस्यों को फोन करते हैं और सोसायटी के द्वारा उनको ब्लड की पूर्ति की जाती है पिछले वर्ष ही मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीबीएम ब्लड बैंक में 400 यूनिट रक्तदान किया था।

चूरू : कोरोना पॉजिटिव के 12 केस और आए सामने, बीदासर में …

इस महामारी के चलते  पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी आने लगी तभी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ आर्य जी ने मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी सोसाइटी से संपर्क किया और उनको इस बात से अवगत कराया कि अस्पताल में अभी ब्लड की कमी है तो तुरंत सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 7 दिनों तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बीकानेर में एक और पॉजिटिव मरीज आया सामने

बिना परीक्षा लिए ही अस्थाई रूप से 10 वीं व 12 वीं के स्टूडेंट्स को किया जाए क्रमोन्नत – खैरीवाल 

चूरू : सऊदी अरब में फंसे जिले के 7 युवकों की मदद के लिए कलेक्टर ने लिखा पत्र

आज के रक्त दान शिविर में बाबू पठान,फिरोज खान,शुभम सोनी,किशन सोनी,रजत छिम्पा,भेरू सिंह,हैप्पी सुथार,अक्षय जैन,महेंद्र छिम्पा,आजाद खान आदि ने सभी नियमो की पालना करते हुए व्यवस्था की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page