Share

हैलो बीकानेर। मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांग को लेकर 13 सितंबर को पीबीएम अधीक्षक के कक्ष में अनुशासित धरना लगाया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए वेद व्यास ने बताया कि पीबीएम अधीक्षक के कमरे में सोसायटी के सदस्य धरने पर बैठेंगे और धरना तब तक नहीं उठाया जाएगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी।

ये है प्रमुख मांगे
वेद व्यास ने बताया कि पीबीएम में सफाई का टेंडर हुआ था तब टेंडर प्रक्रिया में सफाई संबंधी 45 मशीनें लगाई जाने की बात हुई थी, लेकिन सफाई ठेेकेदार ने सफाई में एक मशीन लगाई। इसका पीबीएम प्रशासन पता होते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही न करना सीधा-सीधा मिलीभगत को दर्शाता है। वेद व्यास ने बताया कि हमारी दूसरी मांग यह रहेगी कि एमआईआर मशीन टेंडर को निरस्त कर मशीन को ट्रोमा सेंटर में लगाया जाए। तीसर मांग यह रहेगी कि धूड़े बाई धर्मशाला में फैली गंदगी व अव्यवस्था में सुधार किया जाए। चौथी मांग यह रहेगी कि पीबीएम में ठेके पर लगे बिजली कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाया जाए। फिलहाल एक कर्मचारी को 4500 रुपए वेतनमान दिया जा रहा है, इतने कम वेतनमान में कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में क्यों डालेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page