Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नाल पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्टल और 1 देशी कट्टा बरामद किया।

जानकारी के अनुसार नाल थाने के कांस्टेबल रामकुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि गुसांईसर का एक युवक हथियारों की खरीद फरोख्त के सिलसिले में नाल की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धरम पूनिया ने पुलिस टीम के साथ श्रीगंगानगर बाईपास पर नाकाबंदी कर संदिग्ध गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवक अपनी गाड़ी रफ्तार से भगा ले गया।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी समेत युवक को काबू में ले लिया। गिरफ्त में आया युवक रामस्वरूप जाट पुत्र अर्जुनराम गुसांईसर का रहने वाला है। उसके कब्जे से दो देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी रामस्वरूप ने बताया कि वह अवैध हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन से लेकर आया था। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्यवाही टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेश पोटलिया, एएसआई महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल बाबू सिंह और कृष्ण कुमार भी शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page