Share

बीकानेर,। बिपिन कुमार पाण्डेय, आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, ने बताया कि डॉ अमनदीप सिंह कपूर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेरक े निर्देश पर राजेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सदर के नेतृत्व में फोरव्हीलर एवं टूव्हीलर वाहनों की चोरी की वारदातों को रोकन के लिए लक्ष्मणसिंह राठौड़ थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें शंकरलाल उप निरीक्षक, भीखाराम हैड कानि 101, श्रीभगवान कानि. 1076 एवं मदनलाल कानि. 1059 के द्वारा बीकानेर शहर से आरोपीगण (१) रोशनलाल विश्नोई पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई जिवासी गज्जेवाला जिला बीकानेर, (२) फरसाराम पुत्र रामचन्द्र जाति विश्नोई निवासी गज्जेवाला, जिला बीकानेर (३) श्यामलाल पुत्र शंकरलाल जाति विश्नोई निवासी गोडूू, पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की जिस पर अभियुक्तों ने बीकानेर शहर व राजस्थान के अन्य जिलों से क्रमश नागौर, जोधपुर से दर्जनों बोलेरों गाडिय़ां व मोटर साईकिले चोरी करना स्वीकार किया तथा इन चोरी की गाडिय़ों को अपने सम्पर्क मं अन्य गैंग के सदस्यों को ओने-पोने दामों में बेच देना स्वीकार किया। उक्त अभियुक्त से चोरी की गई गाडिय़ों की संख्या जिसमें8 बोलेरो गाड़ी व 3 मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है तथा अन्य गाडि़ाया बरामद की जानी शेष है। मुल्जिमान से ओर भ्ी फोरव्हीलर व टूव्हीलर चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है। उक्त वाहन चोरी की गैंग को ट्रेस आउट करने में पुलिस थाना सदर के कानि. भगवान 1176 व मदनलाल कानि. 1059 की मुख्य भूमिका रही है।
चोरी की इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के नाम जो सामने आये है उनका विवरण निम्र प्रकार है (१) श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मीणसिंह निवासी बन्धली, (२) रणसिंह उर्फ राजसिंह भाटी (३) भजनलाल पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी गज्जेवाला (४) नरपतसिंह (५) बलकरण विश्नोई (६) जावेद (७) अशोक (८) नवीन सोनी (९) दशरथ गैंग के सदस्य है जो कि चोरी की इन वारदातों को अंजाम देते थे। फोटो राजेश छंगाणी
5-p-c-1

5-p-c-4

About The Author

Share

You cannot copy content of this page